/mayapuri/media/media_files/2025/07/11/kapil-sharma-net-worth-2025-07-11-16-30-05.jpg)
ताजा खबर: कॉमेडी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई कॉमेडी नहीं, बल्कि उनका नया बिजनेस है. दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी (Kapil Sharma wife) पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा के सरे (Surrey), ब्रिटिश कोलंबिया में 'Caps Cafe' नाम से एक कैफे शुरू किया है. सोशल मीडिया पर इसके उद्घाटन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं. लेकिन इससे पहले कि यह कैफे रफ्तार पकड़ता, गुरुवार तड़के कैफे पर फायरिंग की खबर ने सबको चौंका दिया.
इस घटना के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कपिल शर्मा की नेट वर्थ (Kapil Sharma net worth) कितनी है, और वह आज किस तरह की लग्जरी जिंदगी जीते हैं?
कॉमेडी से करोड़ों कमाने वाले सितारे
कपिल शर्मा की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (The Great Indian Laughter Challenge) जीतकर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘द कपिल शर्मा शो’ और अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (Comedy Nights with Kapil', 'The Kapil Sharma Show' and 'The Great Indian Kapil Show') के जरिए उन्होंने न सिर्फ शोहरत कमाई, बल्कि करोड़ों की दौलत भी.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ने सिर्फ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीन एपिसोड्स से लगभग 195 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, IMDb के अनुसार, नेटफ्लिक्स के साथ काम करने के बाद उनकी कुल नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है.
टीवी के सबसे अमीर कलाकार
आज कपिल शर्मा को भारत का सबसे अमीर टीवी एक्टर माना जाता है. उनके पास शो की फीस के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव शो, स्टैंडअप टूर और अब नया बिजनेस 'Caps Cafe' से भी कमाई के स्त्रोत हैं.
आलीशान घर और करोड़ों की कारें
कभी 500 रुपये की नौकरी करने वाले कपिल शर्मा अब मुंबई के पॉश इलाके में एक 15 करोड़ रुपये का आलीशान अपार्टमेंट रखते हैं. इसके अलावा पंजाब में उनका 25 करोड़ रुपये का फार्महाउस भी है, जहां वह अक्सर परिवार संग समय बिताते हैं.
कपिल के पास एक 5.5 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन है, जिसे दुनिया की सबसे शानदार टीवी वैन में गिना जाता है. इसके अलावा वह Mercedes-Benz S350 CDI, Volvo XC 90, और Range Rover Evoque जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक भी हैं.
खाना-पीना बना नया पैशन
कपिल ने हाल ही में ‘Caps Cafe’ खोलकर फूड एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कदम रखा है. इस कैफे का उद्घाटन कनाडा में हुआ, जिसमें उनकी पत्नी गिन्नी ने भी खास भूमिका निभाई. कैफे की शुरुआत काफी शानदार रही थी, लेकिन जल्द ही आतंकी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' से जुड़े एक शख्स द्वारा गोलीबारी की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.
Kapil sharma, kapil sharma news, attack on kaps cafe, kapil sharma net worth, kapil sharma house, kapil sharma incom, kapil sharma show, earing of kapil sharma|Kapil Sharma Income | kapil sharma cafe | kapil sharma cafe attacked | kapil sharma cafe in canada
Read More
Kumar Gaurav Birthday: चॉकलेटी हीरो से लेकर एक शांत अभिनेता तक का सफर
Kangana Ranaut:MP बनने के बाद बोलीं कंगना ‘सांसद की सैलरी से नहीं चलता घर’