Advertisment

Kapil Sharma: 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर क्यों असमंजस में थे कपिल शर्मा?

ताजा खबर: Kapil Sharma: एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के बारे में बात की. कॉमेडियन ने बताया, "यह बहुत ज़्यादा विवादित लग रहा था".

New Update
Kapil Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kapil Sharma: स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की नई कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) रिलीज के बाद चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को 'किस किस को प्यार करूं 2' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली- जुली प्रतिक्रिया भी मिली हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक प्रर्दशन कर रही हैं. वहीं कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के बारे में बात की. कॉमेडियन ने बताया, "यह बहुत ज़्यादा विवादित लग रहा था".

Advertisment

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं कपिल शर्मा की कॉमेडी?

'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर असमंजस में थे कपिल शर्मा? (Was Kapil Sharma uncertain about 'Kis Kisko Pyaar Karoon 2'?)

Kapil Sharma

दरअसल, एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म, किस किसको प्यार करूं, करने के लिए इसलिए राज़ी हुए क्योंकि गोस्वामी ने इसका पहला पार्ट लिखा था. उन्होंने कहा, "मुझे यह भी नहीं पता था कि फिल्म की शूटिंग में कहां खड़ा होना है, कैमरे में कहां देखना है. अनुकल्प सर मेरे कपिल शर्मा शो में मेरे परमानेंट सहयोगी रहे हैं. अनुकल्प गोस्वामी ने मुझे भरोसा दिलाया कि हमारी फिल्म से किसी को ठेस नहीं पहुंचेगी. और वह सही थे! लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है".

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Release Date: Kapil Sharma की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज डेट आई सामने

पत्नी गिन्नी का कैमियो पर बोले कपिल शर्मा

Kapil Sharma

बता दें फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी का सरप्राइज़ अपीयरेंस था. इस बारे में बात करते हुए कॉमेडियन ने कहा, "हालांकि फिल्म में मुझे कई महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाया गया है, लेकिन गिन्नी ही मेरे लिए अकेली हैं".   उन्होंने गिन्नी को अपनी "होम मिनिस्टर" भी कहा. कपिल ने कहा"वह मेरा घर और मेरी ज़िंदगी चलाती हैं, मेरी माँ और मेरे बच्चों का ख्याल रखती हैं".

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर हुआ आउट

किस किस को प्यार करूं 2 की स्टारकास्ट और कलेक्शन (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Starcast)

Kapil Sharma

फिल्म में कपिल शर्मा, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी, हिना वरीना, आयशा खान, मनजोत सिंह, गिन्नी कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए. 'किस किसको प्यार करूं 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, "किस किसको प्यार करूं 2" का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

किस किस को प्यार करूं 2 की कहानी (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Plot)

अब्बास-मुस्तन फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी फिल्म की शुरुआत भोपाल के रहने वाले मोहन शर्मा (कपिल शर्मा) से होती है, जो सानिया (वरिना) से बहुत प्यार करता है. सानिया से शादी करने की चाहत में, मोहन को कई ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनकी वजह से उसे रूही (आयशा खान), मीरा (त्रिधा चौधरी) और जेनी (पारुल गुलाटी) से शादी करनी पड़ती है.  मोहन की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की कोशिश परिवार के दबाव, धर्म बदलने और गलतफहमियों की वजह से पटरी से उतर जाती है, जिससे उसकी चार अनचाही शादियां हो जाती हैं. मामला तब और बिगड़ जाता है जब उसके कबूलनामे के बाद पुलिस उसका पीछा करना शुरू कर देती है. मोहन को आखिर में अपना सच्चा प्यार कैसे मिलता है? यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा.

साल 2015 में रिलीज हुई थी किस किसको प्यार करूं 

किस किसको प्यार करूं अब्बास-मुस्तन द्वारा निर्देशित2015 की एक भारतीय हिंदी कॉमेडी फिल्म है . स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया , साथ ही अभिनेत्री साई लोकर और सहायक अभिनेत्री जेमी लीवर ने भी . अन्य कलाकारों में अरबाज खान , मंजरी फडनीस , सिमरन कौर मुंडी , एली अवराम , वरुण शर्मा , सुप्रिया पाठक , शरत सक्सेना और मनोज जोशी शामिल है. कपिल शर्मा पहले यश राज की फिल्म बैंक चोर में काम करने वाले थे , लेकिन उन्होंने इससे किनारा कर लिया. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा इसे "हिट" घोषित किया गया.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. कपिल शर्मा ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर क्यों अनिश्चित थे?(Why was Kapil Sharma initially unsure about the film?)

कपिल शर्मा को लगा कि फिल्म की कहानी काफी ज़्यादा विवादित हो सकती है, इसलिए वह शुरुआत में इसे लेकर आशंकित थे.

Q2. कपिल शर्मा ने फिल्म को लेकर क्या कहा? (What did Kapil Sharma say about the movie?)

कपिल ने कहा कि स्क्रिप्ट उन्हें बहुत ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल लगी थी और वह सोच में थे कि दर्शक इसे किस तरह लेंगे.

Q3. क्या फिल्म को लेकर कपिल को डर था? (Was Kapil worried about audience acceptance?)

हां, कपिल को डर था कि फिल्म की थीम और कॉमेडी सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं.

Q4. फिर कपिल शर्मा ने फिल्म करने का फैसला क्यों किया? (Why did Kapil Sharma eventually agree to do the film?)

बाद में उन्हें लगा कि कहानी एंटरटेनिंग है और सही तरीके से पेश की गई तो दर्शकों को हंसा सकती है.

Q5. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की कैसी प्रतिक्रिया मिली? (How was the film received after release?)

फिल्म को रिलीज़ के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

Tags : Kis Kisko Pyaar Karoon 2 | Kis kisko Pyaar karoon 2 Movie Public Review | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Official Trailer | Kapil Sharma | Kapil Sharma Film

Advertisment
Latest Stories