Advertisment

नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर करण जौहर और अयान मुखर्जी ने मनाया जश्न

ताजा खबर: करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अयान मुखर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने दर्शकों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

author-image
By Asna Zaidi
Karan Johar and Ayan Mukerji
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुखर्जी 8 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में आयोजित 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड सेरेमनी में शामिल हुए. इस अवार्ड सेरेमनी में करण जौहर और अयान मुखर्जी को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया. वहीं अवार्ड मिलने के बाद करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अयान मुखर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने दर्शकों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

करण जौहर ने अयान मुखर्जी संग शेयर की तस्वीर

आपको बता दें करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में करण अयान मुखर्जी के साथ हैं. दोनों को गर्व से अपने पदक पहने और प्रतिष्ठित अवार्ड पकड़े हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. अगली तस्वीर उन्होंने अवार्ड के साथ खुद की पोस्ट की. शेयर की गई पोस्ट में एक वीडियो भी है जिसमें वह यादगार पल कैद है जब करण जौहर और अयान मुखर्जी अवार्ड लेने के लिए मंच पर गए थे.

करण जौहर ने मनाया जश्न

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, "हर बार जब मैं इस मंच पर कदम रखता हूं, तो यह हमेशा जादू की एक अलग अनुभूति होती है. लेकिन एक भावना है जो हमेशा बनी रहती है - आभार. हमारी फिल्म बिरादरी को कहानियां बताने और इसे हमारे देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर समर्थन और ताकत देने के लिए @mib_india का धन्यवाद. और दर्शकों को उनके भरपूर प्यार के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए मंच पर तीसरी बार है, और इसकी उदारता मुझसे छिपी नहीं है और जश्न मनाने का क्या दिन है - क्योंकि आज @dharmamovies के 44 साल भी पूरे हो गए हैं! अयान मुखर्जी, इतिहास में ब्रह्मास्त्र के अंकित होने की कामना करता हूं. जादू को संभव बनाने वाली टीम को धन्यवाद".

धर्मा प्रोडक्शन ने पूरे किए 44 साल

धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने मंगलवार, 8 अक्टूबर को प्रोडक्शन हाउस की 44वीं सालगिरह मनाई. इस कंपनी की स्थापना उनके पिता यश जौहर ने 1976 में की थी और पिछले कई सालों में इसके बैनर तले कई बड़ी फिल्में बनी हैं. वहीं करण जौहर की कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों का एक वीडियो असेंबल धर्मा प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में 'कभी खुशी कभी गम', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'ये जवानी है दीवानी', '2 स्टेट्स', 'दोस्ताना', 'कल हो ना हो' जैसी फिल्मों की झलक दिखाई गई है. , 'कुछ कुछ होता है' और भी बहुत कुछ. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "बड़े पर्दे से लेकर आपके दिलों तक - 44 सालों की भावनाएं, कहानियां और कालातीत पल! हर कदम पर हमारे साथ रहने के लिए आपका धन्यवाद"! 

करण जौहर ने सभी का किया शुक्रिया अदा

यही नहीं करण जौहर ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर से शेयर करते हुए लिखा, "एक ऐसी जगह के 44 साल जिसे मैं अपना घर कहता हूं... @dharmamovies. इतने सालों में आपके प्यार के लिए, फ़िल्मों के जादू को हमारे साथ जीवित रखने के लिए आपका शुक्रिया! आज वाकई एक बहुत ही खास दिन है".

Read More:

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'Bhool Bhulaiyaa 3' का ट्रेलर आउट

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

KBC 16 में जुनैद खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा सवाल, आमिर खान हुए हैरान

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 में इस हफ्ते नजर आएंगी करिश्मा और करीना कपूर

#karan johar #Ayan Mukerji #Ayan Mukerji films #ayan mukerji instagram #Ayan Mukerji Brahmastra #Ayan Mukerji film Brahmastra #Ayan Mukerji Brahmastra 2
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe