Advertisment

Karan Johar ने फिल्म 2 States के 10 साल पूरे होने का मनाया जश्न

टू स्टेट्स साल 2014 की एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा  फिल्म है. वहीं आज 18 अप्रैल 2004 को टू स्टेट्स को 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया.

New Update
2 States

2 States

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: 2 States: टू स्टेट्स साल 2014 की एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा  फिल्म है. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और यह फिल्म चेतन भगत रचित 2009 के उपन्यास '2 स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माय मैरिज' पर आधारित है. इसके निर्माता करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म  अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट मुख्य अभिनय भूमिका में नजर आए थे. वहीं आज 18 अप्रैल 2004 को टू स्टेट्स को 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया.

टू स्टेट्स के 10 साल पूरे होने पर करण जौहर ने शेयर की पोस्ट

आपको बता दें फिल्म टू स्टेट्स के 10 साल पूरे होने पर निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "2 स्टेट्स के 10 साल. वन लव. गर्मजोशी से भरी सबसे अद्भुत जर्नी". वीडियो में टू स्टेट्स फिल्म के कुछ सीन्स का संकलन दिखाया गया है.

इस फिल्म के बाद अर्जुन कपूर का करियर थम गया 

अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म 2 स्टेट्स की 10वीं सालगिरह पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "दस साल, अनगिनत भावनाएं". फिल्म में अर्जुन और आलिया के अलावा रोनित रॉय, अमृता सिंह और शिव कुमार सुब्रमण्यम समेत कई सितारे नजर आए थे. बता दें इस फिल्म के बाद अर्जुन कपूर ने 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'का एंड की', 'एक विलेन रिटर्न्स' समेत कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई.

 karan johar 

ReadMore:

अमरजोत को लेकर बोली चमकीला की पहली पत्नी, कहा-'उन्हें नहीं पता था...'

Raj Kundra की 98 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी ED ने की जब्त, जानिए वजह!

सलमान खान इस महीने शुरू करेंगे फिल्म सिकंदर के पहले शेड्यूल की शूटिंग

रवि किशन को पति कहने वाली महिला के खिलाफ एक्टर की पत्नी ने दर्ज की FIR

Advertisment
Latest Stories