/mayapuri/media/media_files/BWlpV353NG3KMgfOWqny.jpg)
Ravi Kishan
ताजा खबर: सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ की एक महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जो किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा कर रही है. वहीं अपर्णा ठाकुर ने हाल ही में लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें दावा किया गया कि किशन अपनी दूसरी शादी से अपनी बेटी को स्वीकार नहीं कर रहा है.
प्रीति शुक्ला ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR
/mayapuri/media/post_attachments/2f22cc5ad7d48dc21d0b8d81c1245a37a490826afcd9ea5d0f225e1f88884835.webp)
आपको बता दें सांसद और एक्टर रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने एफआईआर दर्ज काई हैं प्रीति शुक्ला ने अपनी शिकायत में अपर्णा ठाकुर पर 20 करोड़ रुपए मांगने और मांग पूरी न होने पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है. वहीं प्रीति ने आरोप लगाया कि अपर्णा ठाकुर ने उनके पति रवि किशन को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी और दावा किया कि उसके अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. राजेश सोनी से 35 साल से विवाहित अपर्णा ठाकुर की 27 साल की एक बेटी और 25 साल का एक बेटा है.
/mayapuri/media/post_attachments/7360919c-16b.png)
अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन पर लगाए ये आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/0ca41fad3b37c59e286daf0adbf19ab15ea9b43c7d65a67b269836f8095fb2f1.jpg)
वहीं अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरा नाम अपर्णा है और मेरी बेटी सांसद और एक्टर रवि किशन की बेटी है, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे हैं. मैं इसके लिए कोर्ट भी जा रही हूं.'
कोर्ट रूम ड्रामा मामला लीगल है के दूसरे सीजन में नजर आएंगे रवि किशन
इस बीच, रवि किशन का कोर्ट रूम ड्रामा मामला लीगल है दूसरे सीजन के लिए वापस आ जाएगा. जब इस साल मार्च में मामला लीगल है नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ था, तो इसने सभी को चौंका दिया था. शो को इसके हास्य और दमदार अभिनय के लिए खूब पसंद किया गया था. रिलीज़ होने के ठीक एक महीने बाद,उन्होंने अपने पॉपुलर कोर्ट रूम ड्रामा के दूसरे सीज़न की घोषणा की है.
Read More:
चमकीला की सफलता के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Parineeti Chopra
जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का ट्रेलर आउट
Review:मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाने में कामयाब रहे एसीपी अविनाश वर्मा?
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से लीक हुई दीपिका पादुकोण की फोटोज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/09/19/cover-2659-2025-09-19-20-15-18.png)