Advertisment

Karan Johar Film: टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर और लक्ष्या की धमाकेदार जोड़ी करण जौहर की आने वाली फिल्म में आएगी नज़र?

ताजा खबर: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक नई खबर ने तहलका मचा दिया है. बताया जा रहा है कि करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ...

New Update
Karan Johar Film
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक नई खबर ने तहलका मचा दिया है. बताया जा रहा है कि करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में होंगे टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, और लक्ष्या.हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर पिछले कुछ महीनों से इस बड़े पैमाने की फिल्म पर चुपचाप काम कर रहे हैं.

Advertisment

Read More : फरहाना भट्ट और मालती चहर की जबरदस्त भिड़ंत, गुस्से में फूटीं दोनों घरवालियां

एक्शन और बदले की कहानी पर आधारित फिल्म

Tiger Shroff, Lakshya And Janhvi Kapoor

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन करेंगे राज मेहता, जिन्होंने इससे पहले गुड न्यूज़ और जुगजुग जियो जैसी हिट फिल्में दी हैं.सूत्रों के अनुसार, इस बार राज मेहता अपनी कॉमेडी जोन से निकलकर एक रिवेंज-बेस्ड एक्शन ड्रामा लेकर आ रहे हैं.एक सूत्र ने बताया —“यह फिल्म बदले की कहानी पर आधारित है, जिसमें भावनाएं और जबरदस्त एक्शन दोनों का मेल होगा. फिल्म की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और नवंबर में शूटिंग शुरू की जाएगी.”फिल्म में टाइगर श्रॉफ और लक्ष्या आमने-सामने होंगे. दोनों के बीच एक्शन सीक्वेंस इस फिल्म की जान माने जा रहे हैं.

Read More : 'एक दीवाने की दीवानियत’ – पुरानी दीवानगी का फीका इज़हार, जहां इमोशन से ज्यादा स्लो मोशन है

 टाइगर बनाम लक्ष्या — दो एक्शन स्टार्स की भिड़ंत

Lakshya

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी होगी टाइगर श्रॉफ और लक्ष्या का आमना-सामना.दोनों ही एक्टर अपने दमदार स्टंट्स और फिजिकल फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.जहां टाइगर का एक्शन स्टाइल पहले से ही बॉलीवुड में मशहूर है, वहीं लक्ष्या अपनी नई एनर्जी और स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं.एक सूत्र के अनुसार —“फिल्म में टाइगर और लक्ष्या के बीच कई इंटेंस फाइट सीक्वेंस होंगे. दोनों कलाकारों के एक्शन स्किल्स फिल्म को और भी ग्रैंड बनाएंगे.”

जान्हवी कपूर का नया अवतार

Janhvi Kapoor Inspired Baby Pink Soft Tissue Silk Saree with Handmade  Cutwork Laces

फिल्म में जान्हवी कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी इस बार अपने ग्लैमरस इमेज से हटकर एक एक्शन-ड्रामा रोल में दिखेंगी.
वो कहानी में एक ऐसा किरदार निभाएंगी जो टाइगर और लक्ष्या के बीच के संघर्ष की वजह बनती है.यह पहली बार होगा जब जान्हवी और टाइगर एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगे, और दर्शक इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Read More : बिना नेपोटिज़्म की स्टार अनीत पड्डा ने मारी बाजी, आने वाली इस फिल्म में मचाएंगी तहलका?

FAQ

Q1. करण जौहर की इस नई फिल्म में कौन-कौन स्टार्स होंगे?

Ans: फिल्म में टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, और लक्ष्या मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. तीनों सितारे पहली बार एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे हैं.

Q2. फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है?

Ans: फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं, जिन्होंने गुड न्यूज़ और जुगजुग जियो जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट की हैं.

Q3. क्या फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है?

Ans: अभी तक फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार धर्मा प्रोडक्शन्स इस प्रोजेक्ट पर चुपचाप काम कर रहा है और नवंबर 2025 में इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना है.

Q4. फिल्म की कहानी क्या होगी?

Ans: फिल्म एक रिवेंज-बेस्ड एक्शन ड्रामा है, जिसमें दो बड़े एक्शन हीरोज़ — टाइगर श्रॉफ और लक्ष्या — आमने-सामने होंगे. कहानी बदले, एक्शन और इमोशन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जबकि जान्हवी कपूर इस टकराव की अहम कड़ी होंगी.

Q5. फिल्म का प्रोडक्शन कौन कर रहा है?

Ans: इस बड़े पैमाने की फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा किया जा रहा है.

Read More आयुष्मान-रश्मिका और नवाज़ुद्दीन की ये हॉरर-कॉमेडी इस दिवाली दे रही है हंसी और डर का डबल डोज

karan johar | karan johar upcoming movie

Advertisment
Latest Stories