/mayapuri/media/media_files/2025/03/08/270q41WSUd3IK4tob2P1.jpg)
Kareena Kapoor- Shahid Kapoor: आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA 2025) का आज 8 मार्च 2025 को जयपुर में आगाज हो चुका हैं. कई बॉलीवुड हस्तियां भी IIFA 2025 पुरस्कार समारोह के लिए जयपुर पहुंच चुकी हैं. अवॉर्ड्स नाइड से से पहले जयपुर में सितारों से सजी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला. IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक भावुक पल शेयर किया. उनकी गर्मजोशी भरी बातचीत की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें प्रशंसकों ने अपना उत्साह और पुरानी यादें व्यक्त की हैं.
एक-दूसरे को गले लगाते दिखे करीना कपूर खान और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor hugs Kareena Kapoor Khan)
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं वायरल हो रहे वीडियो में करीना कपूर और शाहिद कपूर आपस में बातें करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में, जिसमें करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, बॉबी देओल और माधुरी दीक्षित सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए.
फैंस ने जाहिर की खुशी
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के पुनर्मिलन ने फैंस को उनके ऑन-स्क्रीन रोमांस की याद दिला दी. एक फैन ने लिखा, "आखिरकार परिपक्व व्यक्तियों की तरह अभिनय कर रहे हैं", जबकि दूसरे ने कहा, “चमत्कार यह देखकर खुशी हुई.” दूसरे ने कहा, “हे भगवान, यह क्या हो गया?” और "जब वी मेट अगेन!"
साल 2006 में हुआ था करीना और शाहिद कपूर का ब्रेकअप (Shahid Kapoor and Kareena Kapoor Khan Breakup)
करीना और शाहिद कपूर एक समय बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल थे. दोनों ने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में साथ काम किया. ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया. 2000 के दशक के आखिर में दोनों ने लंबे समय तक डेट किया और 2006 में अलग हो गए. बाद में शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. यह जोड़ा अब एक बेटे और एक बेटी का माता-पिता है. वहीं करीना ने सैफ अली खान को डेट करना शुरू किया, जिसके बाद कपल ने साल 2012 में शादी की. अब कपल दो बेटों तैमूर और जेह अली खान के माता-पिता हैं. अपने ब्रेकअप के बाद, शाहिद और करीना ने उड़ता पंजाब (2016) में एक साथ काम किया.
साल 2007 की रोमांटिक फिल्म हैं जब वी मेट
2007 की रोमांटिक ड्रामा जब वी मेट प्रशंसकों की पसंदीदा बनी हुई है, जिसमें दर्शक अभी भी करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के बीच की केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, इमोशन और यादगार संगीत का मिश्रण है, जो इसे एक कल्ट क्लासिक बनाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने जब वी मेट के साथ अपने सफर के बारे में बताया. करीना ने शेयर किया था कि, "मैं वास्तव में बिना काम के थी. मैंने डेढ़ साल तक काम नहीं किया क्योंकि मैं बड़ी फ़िल्मों को मना कर रही थी. मुझे वैसी फिल्म नहीं मिल रही थी जैसी मैं चाहती थी. फिल्में नहीं चल रही थीं, इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया".
Read More
IIFA 2025: शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही तक आईफा धमाल मचाने जयपुर पहुंचे ये सेलेब्स
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुने बॉलीवुड के ये गाने