Advertisment

Kargil Vijay Diwas: Sidharth Malhotra और Akshay Kumar समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

ताजा खबर: Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध में भारत की विजय के 26 साल पूरे हो गए है कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने सशस्त्र सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

New Update
Kargil Vijay Diwas Many Bollywood stars i
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत की विजय के आज, 26 जुलाई 2025 को 26 साल पूरे हो गए है. कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो 1999 में लद्दाख में उत्तरी कारगिल जिले के पर्वत शिखरों पर पाकिस्तानी सेना को उनके कब्जे वाले स्थानों से खदेड़ने के लिए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने सशस्त्र सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की पोस्ट


परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित सेना अधिकारी की एक तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, "उन अनगिनत बहादुर दिलों के लिए जो डटे रहे ताकि हम सुरक्षित और निश्चिंत होकर सो सकें, आपकी आत्मा एक गौरवान्वित और गौरवशाली राष्ट्र की हर धड़कन में जीवित है. आपके बलिदान को आज और हमेशा सलाम. कारगिल विजय दिवस".

सुनील शेट्टी ने दी श्रद्धांजलि


सुनील शेट्टी ने भी एक्स अकाउंट पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "युद्ध भले ही इतिहास बन गया हो, लेकिन उनकी बहादुरी अमर है. कारगिल की पहाड़ियों में गूंजने वाले साहस को सलाम. हम उन असली नायकों के हमेशा आभारी रहेंगे जिन्होंने हमें जीत दिलाई और तिरंगे को खून, धैर्य और गौरव से ऊंचा रखा. जय हिंद".

AKSHAY KUMAR

अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए एक खास पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि जिन्होंने हमें यह आजादी और शांति दी. जय हिंद".

वरिष्ठ एक्टर अनुपम खेर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "कारगिल दिवस पर टीम तन्वी दग्रेट भारतीयसेना को सलाम. जय हिंद!"

Tags : Kargil Diwas | akshay kumar | Anupam Kher 

Read More

Bigg Boss 19 Logo Out: Salman Khan के शो ‘बिग बॉस 19’ का नया LOGO मेकर्स ने किया आउट, कहा- “काउंटडाउन हो गया है शुरू…”

Border 2: Diljit Dosanjh ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, सिंगर ने Varun Dhawan और Ahan Shetty समेत सभी को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में

Government Bans OTT platforms: सरकार द्वारा ALTT बालाजी पर बैन लगाने पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, '4 साल पहले ही...'

Advertisment
Latest Stories