/mayapuri/media/media_files/2025/07/26/kargil-vijay-diwas-many-bollywood-stars-i-2025-07-26-15-27-39.jpeg)
Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत की विजय के आज, 26 जुलाई 2025 को 26 साल पूरे हो गए है. कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो 1999 में लद्दाख में उत्तरी कारगिल जिले के पर्वत शिखरों पर पाकिस्तानी सेना को उनके कब्जे वाले स्थानों से खदेड़ने के लिए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने सशस्त्र सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की पोस्ट
परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित सेना अधिकारी की एक तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, "उन अनगिनत बहादुर दिलों के लिए जो डटे रहे ताकि हम सुरक्षित और निश्चिंत होकर सो सकें, आपकी आत्मा एक गौरवान्वित और गौरवशाली राष्ट्र की हर धड़कन में जीवित है. आपके बलिदान को आज और हमेशा सलाम. कारगिल विजय दिवस".
सुनील शेट्टी ने दी श्रद्धांजलि
The war may be history, but their bravery is eternal.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 26, 2025
Saluting the courage that echoed through the mountains of Kargil.
Forever indebted to the real heroes who gave us victory and kept the Tiranga soaring high with blood, grit and glory.
Jai Hind
सुनील शेट्टी ने भी एक्स अकाउंट पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "युद्ध भले ही इतिहास बन गया हो, लेकिन उनकी बहादुरी अमर है. कारगिल की पहाड़ियों में गूंजने वाले साहस को सलाम. हम उन असली नायकों के हमेशा आभारी रहेंगे जिन्होंने हमें जीत दिलाई और तिरंगे को खून, धैर्य और गौरव से ऊंचा रखा. जय हिंद".
अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए एक खास पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि जिन्होंने हमें यह आजादी और शांति दी. जय हिंद".
On #KargilDiwas#TeamTanviTheGreat SALUTE the #INDIANARMY. Jai Hind! ❤️🫡🇮🇳🇮🇳 @anupamkherstud1pic.twitter.com/MWfDKWd5Wr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 26, 2025
वरिष्ठ एक्टर अनुपम खेर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "कारगिल दिवस पर टीम तन्वी दग्रेट भारतीयसेना को सलाम. जय हिंद!"
Tags : Kargil Diwas | akshay kumar | Anupam Kher
Read More
Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में