Advertisment

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन संग गोवा वेकेशन पर दिखी मिस्ट्री गर्ल

ताजा खबर: Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर वह मिस्ट्री गर्ल कौन है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kartik Aaryan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर ने कभी भी अपने किसी भी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं की है लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. साल 2025 में एक्ट्रेस श्रीलीला (Kartik Aaryan and Sreeleela) के साथ उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं काफी जोरों पर थीं. अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चा में हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो रहे हैं. ऐसे में फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर वह मिस्ट्री गर्ल कौन है.

Advertisment

बहन की शादी पर इमोशनल हुए Kartik Aaryan, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें

क्या कार्तिक आर्यन करीना कुबिलियट को डेट कर रहे हैं? (Is Kartik Aaryan Dating Karina Kubiliute?)

Kartik Aaryan

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गोवा से अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं. एक फोटो में वह बीच पर चिल करते हुए दिखे. हालांकि, उसी लोकेशन से UK की एक खूबसूरत लड़की करीना कुबिलियट की फोटो भी सामने आई है, जिससे लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कार्तिक आर्यन गोवा में अकेले नहीं थे, बल्कि वह किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रहे थे. कार्तिक आर्यन की फोटो में सिर्फ उनके पैर दिख रहे हैं, लेकिन उनके बगल वाली बेंच बिल्कुल वैसी ही है जैसी करीना की ग्रीस वाली फोटो में थी. इससे अंदाज़े लगने लगे. हालांकि, इस मामले पर अभी तक कार्तिक आर्यन या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Kartik Aaryan

Toxic: यश की 'टॉक्सिक' से सामने आया Rukmini Vasanth का दमदार लुक

क्या इंस्टाग्राम पर एक- दूसरे को फोलो करते है कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलियट?

kartik insta

यही नहीं  सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से पहले कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलियट एक-दूसरे को फॉलो कर रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे लोगों ने कनेक्शन बनाना शुरू किया.

करीना कुबिलियट कौन हैं? (Who is Karina Kubiliute?)

Karina Kubiliute

सोशल मीडिया सोर्स के मुताबिक, करीना कुबिलियट  UK के कार्लिस्ले कॉलेज में स्टूडेंट हैं और एक चीयरलीडर हैं. वह कार्तिक से काफी छोटी हैं, जिसने फैंस और मीडिया आउटलेट्स का ध्यान खींचा है.

Munna Bhai 3: मुन्ना भाई 3 में Sanjay Dutt संग काम करने पर बोले Boman Irani

किस फिल्म में आखिरी बार नजर आए थे कार्तिक? (Kartik Aaryan Last Films)


वर्क फ्रंट की बात करें को कार्तिक आर्यन  को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में देखा गया था. इस रोमांटिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह नहीं बना पाई है. क्रिसमस के दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कुल 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं? (Kartik Aaryan Upcoming films)

नागज़िला: यह एक सुपरनेचुरल फंतासी कॉमेडी फिल्म है जिसमें कार्तिक एक इच्छाधारी नाग का किरदार निभाएंगे, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज़ होगी.

आशिकी 3: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में भी कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे, जो 2026 में आने की उम्मीद है. 

Vikram Bhatt Fraud Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने विक्रम भट्ट की जमानत अर्जी की खारिज

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. कार्तिक आर्यन क्यों सुर्खियों में हैं? (Why is Kartik Aaryan in the news?)

A1. कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ और मिस्ट्री गर्ल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल चर्चाओं की वजह से सुर्खियों में हैं.

Q2. कार्तिक आर्यन का नाम पहले किन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है? (Which actresses has Kartik Aaryan been linked with in the past?)

A2. कार्तिक आर्यन का नाम पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जा चुका है, जिनमें हाल के वर्षों में श्रीलीला का नाम भी चर्चा में रहा है.

Q3. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के रिलेशनशिप की खबरें कब सामने आई थीं? (When did Kartik Aaryan and Sreeleela’s dating rumours surface?)

A3. साल 2024–25 के दौरान कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं.

Q4. मिस्ट्री गर्ल को लेकर क्या वायरल हो रहा है? (What is going viral about Kartik Aaryan and the mystery girl?)

A4. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और एक मिस्ट्री गर्ल से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं.

Q5. क्या कार्तिक आर्यन ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है? (Has Kartik Aaryan responded to these rumours?)

A5. फिलहाल कार्तिक आर्यन की तरफ से इन चर्चाओं पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Tags : kartik aaryan | kartik aaryan new movie | kartik aaryan news

Advertisment
Latest Stories