Advertisment

Toxic: यश की 'टॉक्सिक' से सामने आया Rukmini Vasanth का दमदार लुक

ताजा खबर: Toxic: यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में अब रुक्मिणी वसंत की मेलिसा के रोल में टॉक्सिक में एंट्री हो चुकी हैं.

New Update
Rukmini Vasanth
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Toxic: यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म के मेकर्स लगातार कैरेक्टर पोस्टर्स जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. वहीं नादिया के रोल में कियारा आडवाणी, एलिज़ाबेथ के रोल में हुमा कुरैशी, गंगा के रोल में नयनतारा और रेबेका के रोल में तारा सुतारिया के लुक के बाद अब रुक्मिणी वसंत की मेलिसा के रोल में टॉक्सिक में एंट्री हो चुकी हैं.

Advertisment

Toxic: Yash की फिल्म 'टॉक्सिक' से सामने आया Nayanthara का लुक

मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी रुक्मिणी वसंत  (Rukmini introduced as Mellisa)


आपको बता दें यश ने अपने इंस्टाग्राम पर रुक्मिणी वसंत का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में मेलिसा के तौर पर रुक्मिणी वसंत का स्वागत है." अपने फर्स्ट लुक में रुक्मिणी वसंत बोल्ड और इंटेंस लुक में दिख रही हैं. स्टाइलिश हेयरस्टाइल और मॉडर्न कपड़ों में रुक्मिणी क्लच पर्स पकड़े हुए दिख रही हैं. उनके आस-पास दूसरे लोग भी दिख रहे हैं. यह किसी पार्टी या क्लब का सीन लग रहा है.

गीतू मोहनदास ने रुक्मिणी वसंत को लेकर शेयर किए अपने विचार (Geetu Mohandas on what makes Rukmini Vasanth unique)

Rukmini Vasanth

गीतू मोहनदास ने रुक्मिणी वसंत के बारे में बात करते हुए कहा, “रुक्मिणी के बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है, वह है एक एक्टर के तौर पर उनकी समझदारी. वह सिर्फ परफॉर्म नहीं करतीं, वह प्रोसेस करती हैं. वह सवाल पूछती हैं, शक की वजह से नहीं बल्कि जिज्ञासा की वजह से. यह मुझे और गहराई से सोचने और कभी-कभी एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी अपनी पसंद के बारे में भी सोचने पर मजबूर करता है. उनका काम देखकर मुझे याद आता है कि स्क्रीन पर समझदारी अक्सर उसमें होती है जो अनकहा रह जाता है. शॉट्स के बीच मैं अक्सर उन्हें चुपचाप अपनी जर्नल में लिखते हुए, विचारों को कैप्चर करते हुए, सेट से छोटे-छोटे किस्से सुनते हुए देखती हूँ. वे पल उनके प्रोसेस के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. वह लगातार अपनी अंदर की दुनिया बना रही हैं. मुझे उनका तरीका बहुत सोच-समझकर काम करने वाला लगता है और कभी-कभी मैं सच में चाहती हूँ कि मैं उन पन्नों को चुराकर पढ़ सकूं. बस इतनी लेयर्ड परफॉर्मेंस के पीछे के दिमाग को समझ सकूं”.

Munna Bhai 3: मुन्ना भाई 3 में Sanjay Dutt संग काम करने पर बोले Boman Irani

कब रिलीज होगी 'टॉक्सिक' (Toxic release Date?)

केवीएन प्रोडक्शंस और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा निर्मित, टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. इसके हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब संस्करण भी उपलब्ध होंगे. टॉक्सिकः ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है. इस फिल्म का निर्माण वेंकट के. नारायणन और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स की बैनर तले किया जा रहा है.

टॉक्सिक की शूटिंग कब से शुरु हुई? (When did the shooting of Toxic start?)

मुख्य फोटोग्राफी जून 2024 में बैंगलोर में शुरू हुई. शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा 8 अगस्त 2024 को बेंगलुरु के पास 20 एकड़ के एक बड़े सेट पर शुरू हुआ, जिसमें 1940 से 1970 के दशक के समय को फिर से दिखाया गया. प्रोडक्शन में 1,000 से ज़्यादा क्रू मेंबर्स और 450 एक्टर्स की एक बड़ी टीम शामिल थी, जिसमें विदेशी एक्स्ट्रा भी शामिल थे. प्रोडक्शन प्रोसेस के हिस्से के तौर पर, फिल्म में स्टंट सीक्वेंस प्लान करने और सेफ्टी पक्का करने के लिए प्रीविज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल किया गया. बाद में शूटिंग थूथुकुडी में हुई, जहां एक एक्शन सीन फिल्माया गया, जबकि एक गाने का सीन जयपुर में शूट किया गया.

Vikram Bhatt Fraud Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने विक्रम भट्ट की जमानत अर्जी की खारिज

किस फिल्म से क्लैश करेंगी टॉक्सिक? (Which film will Toxic clash with?)

Dhurandhar

टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को धुरंधर: पार्ट 2 रिवेंज (Dhurandhar: Part 2 Revenge) और डकैत: ए लव स्टोरी के साथ क्लैश करेगी, जो उगादी के साथ कन्नड़, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम सहित 6 भाषाओं में रिलीज होगी.

केएल राहुल-Athiya Shetty और अरशद वारसी के नाम पर हुई धोखाधड़ी

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. रुक्मिणी को ‘मेलिसा’ के रूप में क्यों पेश किया गया है? (Why has Rukmini been introduced as Mellisa?)

A1. रुक्मिणी को ‘मेलिसा’ के रूप में उनकी नई ऑन-स्क्रीन पहचान और किरदार के नाम के तौर पर पेश किया गया है.

Q2. रुक्मिणी का किरदार मेलिसा किस प्रोजेक्ट से जुड़ा है? (Which project features Rukmini as Mellisa?)

A2. रुक्मिणी का यह किरदार उनके अपकमिंग फिल्म/प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसमें वह एक अहम भूमिका निभा रही हैं.

Q3. मेलिसा का किरदार कहानी में क्या खास है? (What makes Mellisa’s character special?)

A3. मेलिसा का किरदार कहानी में एक मजबूत, रहस्यमयी और प्रभावशाली भूमिका के तौर पर सामने आने वाला है.

Q4. रुक्मिणी को इस नए किरदार में देखकर फैंस की प्रतिक्रिया कैसी है? (How have fans reacted to Rukmini’s introduction as Mellisa?)

A4. फैंस रुक्मिणी के इस नए अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Q5. क्या यह रुक्मिणी के करियर के लिए अहम भूमिका मानी जा रही है? (Is this role significant for Rukmini’s career?)

A5. हां, मेलिसा का किरदार रुक्मिणी के करियर में एक नया और महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.

Tags : Rukmini Vasanth in toxic | Rukmini Vasanth with yash | Yash films | Toxic A Fairy Tale for Grown ups | TOXIC Official Trailer | Toxic yash film 

Advertisment
Latest Stories