/mayapuri/media/media_files/oMTwXLqrcIngyuGQsLzt.png)
Kartik Aaryan
ताजा खबर: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने हर किरदार से फैन्स का दिल जीत लेते हैं. इस समय एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन से जुड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि एक्टरके हाथ निर्माता विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म हाथ लगी हैं जिसमें वह डॉन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
डॉन हुसैन उस्तारा की भूमिका में दिखेंगे कार्तिक
दरअसल, फिल्म पत्रकार राहुल राउत के आधिकारिक ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन अगली बार विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित होगी. कार्तिक डॉन हुसैन उस्तारा की भूमिका निभाएंगे, जिसका मुकाबला अंडरवर्ल्ड के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम से था. इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, यह सितंबर 2024 से फ्लोर पर जाएगी.
पहले फिल्म का नाम था 'सपना दीदी'
वहीं खबरें ये भी है कि यह वही थ्रिलर फिल्म है जिसे विशाल भारद्वाज दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह नहीं बन पाई. उस वक्त फिल्म का नाम 'सपना दीदी' था. इसके साथ-साथ पुरानी स्क्रिप्ट को बदल दिया गया है और अब इसे हुसैन उस्तारा के नजरिए से दिखाया जाएगा.
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए थे. उनके पास 'चंदू चैंपियन' और 'आशिकी 3' पाइपलाइन में हैं. कार्तिक फिल्म 'चंदू चैंपियन' में भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे.साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिलहाल कार्तिक विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय कुमार इस फ्रेंचाइजी में वापसी नहीं करेंगे.
ReadMore:
इंग्लिश विंग्लिश के लिए श्रीदेवी नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद!
अमर सिंह चमकीला में दिलजीत को लेकर क्यों कंफर्म नहीं थे इम्तियाज अली?
करण जौहर नहीं बल्कि ये डायरेक्टर करेगी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 का निर्देशन
बोनी कपूर ने की जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया के रिश्ते की पुष्टि?