/mayapuri/media/media_files/R7ZJcC84FpPbsgzgHXmM.png)
Karan Johar
ताजा खबर: Student Of The Year 3: करण जौहर की फिल्मों से यंगस्टर्स हमेशा कनेक्ट रहते हैं. 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' सुपरहिट साबित हुई. जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया. वहीं अब फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं. दरअसल, फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने सिनेविस्टार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर अपडेट दिया है.
ये डायरेक्टर करेंगी‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’को डायरेक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/a800ef80-905.jpg)
करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ के बारे में बात करते हुए कहा, "रीमा माया स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के डिजिटल वर्जन का निर्देशन करेंगी. लेकिन यह उनका तरीका होगा और निश्चित रूप से मेरा नहीं, क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और अधिक भ्रमपूर्ण बना दूंगा, जो कि उनके नाम का अर्थ है. मैं बस यही चाहता था कि यह उनकी आवाज़ हो. उन्होंने इसे अपनी खुद की सीरीज़ बना दिया". बता दें रीमा माया एक इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर लेखिका-निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस कैटनिप की सह-संस्थापक हैं. वह एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं जो अपनी शार्ट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7d9c3f96a2a2634ef2bdae555dc634fca9448e26378c9aae9930310d530ea144.jpg)
फिल्म के दोनों पार्ट को दर्शकों की ओर से मिली शानदार प्रतिक्रिया
/mayapuri/media/post_attachments/3f1c1ec2ec5feb9d2e50b545b2f281628d28f440b54d5626e393e366726fa47c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5b868522dd8507234a67524efbf81a7198ac23c39d786d37dbaef4ed1de23a9f.jpg)
इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था, जिससे आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था, जिससे अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने फिल्मी गलियारों में एंट्री की थी. करण जौहर की दोनों फिल्मों को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला.
Student Of The Year 3
Read More:
बोनी कपूर ने की जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया के रिश्ते की पुष्टि?
YRKKH में प्रतीक्षा की जगह लेने पर गर्विता साधवानी ने दिया बयान
अरहान की पार्टी में शूरा संग पहुंचे अरबाज तो वहीं मलाइका दिखीं अकेली
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)