/mayapuri/media/media_files/2025/10/11/karwa-chauth-2025-2025-10-11-12-23-05.jpg)
Karwa Chauth 2025: 10 अक्टूबर को पूरे भारत में पारंपरिक उत्साह के साथ करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व मनाया गया. इस मौके पर आम महिलाओं की तरह बॉलीवुड की एक्ट्रेसस भी पीछे नहीं रहीं. हर साल की तरह इस बार भी फिल्मी दुनिया का चमक-दमक भरा अंदाज नजर (Karwa Chauth Celebration) आया. प्रियंका चोपड़ा से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक कई सितारों ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स को त्योहार की शुभकामनाएं दीं.
Karwa Chauth 2025: इस साल ये सेलेब्स जोड़ियां रखेंगी अपना पहला करवा चौथ
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने न्यूयॉर्क में एक साथ करवा चौथ मनाया, इस तरह उन्होंने परंपरा और साथ का अनूठा संगम दिखाया. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "सरप्राइज़!! पापा वापस आ गए हैं! व्यस्त यात्राओं के बीच, जब वो घर आते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर साल करवा चौथ मेरे साथ मनाएं, मेरी सास मुझे एक दिन पहले सरगी भेजती हैं, और मेरी मां मेरा व्रत खुलवाने के लिए @bungalowny से विकास खन्ना के हाथ का बना स्वादिष्ट खाना लाती हैं... मेरे सपने तो बस यही थे. मेरे सच्चे चांद होने के लिए शुक्रिया, हमेशा प्यार करता हूं निक जोनस"
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
वहीं परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के साथ करवा चौथ मनाया और इस खास मौके की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. उन्होंने अपनी मेहंदी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे चांद मेरे जीवन का प्यार. हैप्पी करवा चौथ!"
Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग रिलेशन किया कंफर्म
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ने लिखा, "हम दोनों ने व्रत रखा और एक-दूसरे के लिए बराबर सम्मान महसूस किया".
रकुल प्रीति और जैकी भगनानी
रकुल प्रीति और जैकी भगनानी ने अपने करवा चौथ उत्सव की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें प्यार, खुशी और एकजुटता साफ़ दिखाई दे रही है. पहली तस्वीर में, दोनों पारंपरिक करवा चौथ थाली के साथ खुशी से पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं, और दोनों ने शानदार पारंपरिक परिधान पहने हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ
और अब केक खाते हैं".
विक्रांत मैसी और शीतल
विक्रांत मैसी ने भी करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस जोड़े ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सब कुछ प्यारा है."
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
11 अक्टूबर को काजल अग्रवाल ने अपने बिज़नेसमैन पति गौतम किचलू के साथ शुक्रवार को करवा चौथ मनाया. 'सिंघम' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस त्यौहार की कुछ झलकियाँ पोस्ट कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक ऐसा दिन जिसकी शुरुआत मेरे पसंदीदा लोगों के साथ आशीर्वाद, प्यार और हँसी से हुई, बीच-बीच में आस्था के साथ उपवास रखा और अंत उन लोगों के बीच हुआ जो हर उत्सव को इतना खास बनाते हैं. दिल भरा, पेट भरा, आत्मा भरी. उन परंपराओं के लिए आभारी हूं जो हमें जड़ से जोड़ती हैं और उस प्यार के लिए जो हमें पोषित करता है".
Tags : bollywood Karwa Chauth | Bollywood Stars Karwa Chauth | Anil Kapoor House Karwa Chauth Pooja | Karwa Chauth Song | Priyanka Chopra | parineeti chopra | Rakul Preet Singh
Read More
Deepika Padukone बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर
Varinder Ghuman: सलमान खान के को स्टार वरिंदर घुमन का हार्ट अटैक से निधन