Advertisment

Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी ने अपनी बेटी संग मनाया जन्मदिन, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल बर्थडे केक की तस्वीर

ताजा खबर: Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना जन्मदिन अपनी बेटी के साथ मनाया. वहीं एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल केक की झलक फैन्स को दिखाई है.

New Update
Kiara Advani Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kiara Advani Celebrates Birthday With Her Baby Girl: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मनाया. यह जन्मदिन एक्ट्रेस (Kiara Advani Birthday) के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि इस बार उन्होंने यह खास दिन अपनी बेटी के साथ मनाया. वहीं एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल केक की झलक फैन्स को दिखाई है.

कियारा आडवाणी ने किया अपने फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम (Kiara Advani Instagram) पर पोस्ट शेयर की. एक्ट्रेस ने नई मां ने अपने जन्मदिन के केक की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए हुए एक खूबसूरत डिजाइन में दिखाई दे रही थी. केक का डिजाइन एक मां के रूप में उनके जीवन के नए अध्याय की ओर एक प्यारा सा इशारा था. केक पर लिखा था, "हैप्पी बर्थडे की. अद्भुत मां".

कियारा आडवाणी ने लिखी ये बात

Kiara Advani

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा,"मेरा सबसे खास जन्मदिन. मेरे जीवन के प्यारों से घिरा हुआ. मेरा बच्चा, मेरे पति और मेरे माता-पिताऔर हमारे दोनों गाने बार-बार बज रहे हैं क्योंकि हम इस शानदार साल में कदम रख रहे हैं. बेहद आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद".

15 जुलाई को बेटी के माता- पिता बने थे सिद्धार्थ और कियारा 

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई, 2025 को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी बच्ची का स्वागत किया. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाले गुलाबी रंग के घोषणा कार्ड के साथ खुशखबरी शेयर की थी. इस पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "हम सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं; हमारा दिल सचमुच भर आया है. माता-पिता बनने के इस नए सफ़र में पहला कदम रखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि हम एक परिवार के रूप में इसका भरपूर आनंद उठा पाएंगे. अगर यह खास पल निजी रहे तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखेगा.कृपया कोई फोटो न लें, सिर्फ दुआएं दें."

कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर रिलीज किया गया वॉर 2 का सॉन्ग

यही नहीं कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर वॉर 2 के मेकर्स ने फैंस को तोहफा दिया. एक्ट्रेस की फिल्म वॉर 2 का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज कर दिया गया. इसमें कियारा के साथ ऋतिक रोशन भी नजर आए. कियारा अब 'वॉर 2' में नजर आएंगी, जिसमें जूनियर एनटीआर भी हैं. यह एक्शन थ्रिलर 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags : Kiara Advani Net Worth | kiara advani new films | kiara advani new movie | Kiara Advani new pics | Kiara Advani new post | Kiara Advani news | kiara advani next film | War 2 | Ayan Mukerji Direct War 2 | War 2 Release Date | WAR 2 Trailer | WAR 2 Trailer Review 

Read More

Kishore Kumar Biopic: Ramayana के लिए Ranbir Kapoor ने किशोर कुमार की बायोपिक छोड़ी, Anurag Basu ने किया खुलासा

The Great Indian Kapil Show से निकाले गए Rajiv Thakur, कॉमेडियन बोले, 'इतने बड़े शो से कोई आराम नहीं लेता'

Tara Sutaria ने Veer Pahariya संग अपनेरिलेशनशिप किया कन्फर्म, बोलीं- 'मैं बहुत खुश हूं'

Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash को डेट करने से किया इनकार, कहा- 'उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया, बहुत बुरा लगा'

Advertisment
Latest Stories