Advertisment

Kunal Kamra- Eknath Shinde Controversy: कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को लगाई फटकार, बोली- "किसी का अपमान करना सही नहीं है"

ताजा खबर: Kunal Kamra- Eknath Shinde Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेपर की गई टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा के मजाक पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी हैं.

New Update
Kunal Kamra- Eknath Shinde Controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kunal Kamra- Eknath Shinde Controversy कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर टिप्पणी ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया हैं. यही नहीं कॉमेडियन (Comedian Kunal Kamra) के खिलाफ एफआईआर (Case Against Kunal Kamra) भी दर्ज हो चुकी हैं. वहीं अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde) पर की गई टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा के मजाक पर कंगना रनौत  (Kangana Ranaut) ने प्रतिक्रिया दी हैं.

कंगना रनौत ने लगाई कुणाल कामरा की क्लास (Kangana Ranaut on Kunal Kamra joke row)

आपको बता दें कंगना रनौत ने कुणाल कामरा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "किसी का अपमान करना सही नहीं है.. कॉमेडी के नाम पर आप किसी के काम की अवहेलना कर रहे हैं. शिंदे जी बहुत पहले रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है. कुणाल कामरा के पास क्या साख है? वे कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर वे गाली देते हैं, हमारी पवित्र किताबों और लोगों का मजाक उड़ाते हैं. वे खुद को प्रभावशाली कहते हैं... हमें यह सोचने की जरूरत है कि हमारा समाज सिर्फ दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए कहां जा रहा है".

कुणाल कामरा ने दी प्रतिक्रिया

Kunal Kamra

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद उठे विवाद पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने प्रतिक्रिया (Kunal Kamra Statement) दी है. कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,"मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है. सभी तरह के शो के लिए एक जगह. हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही मैं क्या कहता हूं या क्या करता हूं, इस पर उसका कोई अधिकार या नियंत्रण है. न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है. किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया".

देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल की टिप्पणियों की निंदा

Kunal Kamra and Eknath Shinde

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल की टिप्पणियों की निंदा (comedian kunal kamra on eknath shinde) करते हुए उन्हें "निम्न-स्तरीय कॉमेडी" कहा और जोर देकर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और व्यंग्य को तो समझा जाता है, लेकिन कुछ सीमाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. शिंदे, जो पहले इस मामले पर चुप रहे, ने बाद में विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए".

ऐसे शुरु हुआ विवाद (Kunal Kamra, Eknath Shinde Controversy) 

कुणाल हाल ही में विवादों के केंद्र में आ गए थे, जब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने में शिंदे का मजाक उड़ाया था, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से उन्हें उनके राजनीतिक परिवर्तन के लिए 'देशद्रोही' बताया था. कुणाल कामरा ने  शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग हुए गुटों का जिक्र करते हिए कहा कि "एक आदमी" ने इस प्रवृत्ति की शुरुआत की और उस व्यक्ति का वर्णन करने के लिए 'गद्दार' (गद्दार) शब्द का इस्तेमाल किया.वीडियो में कुणाल कामरा ने कहा कि, "जो इन्होनें महाराष्ट्र के चुनाव में किया है... बोलना पड़ेगा... पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना से बाहर आ गई... एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई... एक वोटर को 9 बटन दे दीजिए... सब कन्फ्यूज हो गए..." ["महाराष्ट्र के चुनाव में उन्होंने क्या किया... मुझे कहना होगा... पहले बीजेपी से शिवसेना अलग हुई, फिर शिवसेना से ही शिवसेना अलग हुई... एनसीपी एनसीपी से अलग हुई... उन्होंने एक मतदाता को नौ बटन दिए... और हर कोई भ्रमित हो गया..चालू एक जान ने किया था...वो मुंबई में बहुत बढ़िया एक जिला है थाने वहां से आते हैं...".

Tags : Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | Kunal kamra youtube button | Chief Minister Eknath Shinde | Maharashtra CM Shri. Eknath Shinde | Says Deputy CM Eknath Shinde | Kangana Ranut | Mumbai Habitat studio kunal kamra eknath shinde comedy comedian kunal kamra on eknath shinde|  mumbai news

Read More

India's Got Latent Controversy: Samay Raina ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े मामले पर मांगी माफी, मुंबई पुलिस से की ये अपील

Who Is Manoj Santoshi: 'Bhabiji Ghar Par Hain' के राइटर Manoj Santoshi का लिवर कैंसर से हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Neha Kakkar Video: कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं नेहा कक्कड़, गुस्से में फैंस बोले- "ड्रामा न करो, दफा हो जाओ"

Who was Shihan Hussaini? तमिल एक्टर Shihan Hussaini का ब्लड कैंसर से हुआ निधन, मरने से पहले किया था ये नेक काम

Advertisment
Latest Stories