/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/7qty1bGkbq8PymDTa5D0.jpg)
Kunal Kamra Gaddar Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है. वहीं अब कुणाल कामरा (Kunal Kamra Controversy) ने उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर (Kunal Kamra FIR) को रद्द करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट (Kunal Kamra Approaches Bombay High Court)का दरवाजा खटखटाया है. चलिए जानते हैं कि इस मामले की सुनवाई किस दिन होगी.
इस दिन होगी मामले की सुनवाई
Comedian Kunal Kamra has filed a petition to quash the FIR against him by the Mumbai Police.
— ANI (@ANI) April 7, 2025
Kunal Kamra has sought the quashing of FIR against him on the basis of the fundamental right of freedom of expression and right to life under articles 19 and 21 of the Indian… pic.twitter.com/0EQED6dcQL
आपको बता दें कुणाल कामरा ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जीवन के अधिकार के मौलिक अधिकार के आधार पर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR against Kunal Kamra) को रद्द करने की मांग की है. इस मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस एसवी कोटवाल और जस्टिस एसएम मोदक की खंडपीठ द्वारा की जाएगी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कामरा एक ही मामले में तीन समन प्राप्त करने के बावजूद मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.
कुणाल कामरा के वकील ने कही ये बात
वहीं कुणाल कामरा के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता नवरोज सीरवई ने सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को न्यायमूर्ति सारंग कोटवाल और न्यायमूर्ति एसएम मोदक की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का उल्लेख किया. कुणाल कामरा की याचिका में उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकियों का उल्लेख किया गया और पीठ से मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया गया. सीरवई ने पीठ से कहा, "यह अत्यंत जरूरी और कुछ चिंता का विषय है. याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. मद्रास हाईकोर्ट ने धमकियों का संज्ञान लिया और आज तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की. स्थिति बहुत गंभीर है. ऐसी खबरें हैं कि पुलिस पहले ही पांडिचेरी पहुंच चुकी है".
ऐसे शुरु हुआ विवाद (Kunal Kamra Row)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कुणाल कामरा पर एक पैरोडी गाने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जिसमें "नया भारत" नामक शो के दौरान "गद्दार" का जिक्र किया गया था, जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खिलाफ शिंदे के विद्रोह का संकेत था, जो भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए था. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहाँ गाना रिकॉर्ड किया गया था. 24 मार्च को शिवसेना विधायक मुराजी पटेल की शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस पूछताछ के लिए पेश नहीं होने के बाद कामरा को समन देने के लिए उनके मुंबई स्थित आवास पर गई. कामरा ने कहा कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम के निवासी हैं और उनके आवास पर पुलिस का आना, जहां वह पिछले 10 वर्षों से नहीं रह रहे हैं, "समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी" थी.
Tags : Comedian Kunal Kamra Controversy Live Updates | Case Against Kunal Kamra | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | Chief Minister Eknath Shinde
Read More
Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत