Advertisment

'थाली में लड्डू सजके आएंगे तो खाएंगे नहीं क्या...', Udit Narayan की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर बोली Kunika Sadanand

ताजा खबर: Udit Narayan kissing controversy: कुणिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने दिग्गज सिंगर उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय शेयर की है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kunika Sadanand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Udit Narayan kissing controversy: दिग्गज सिंगर उदित नारायण  (Udit Narayan) को ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सिंगर लाइव परफॉरमेंस के दौरान महिला फैंस को होठों पर किस करते हुए नजर आए थे.  सिंगर को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें कई लोगों ने उनके इस कदम को 'घृणित' बताया. अब एक्ट्रेस कुणिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय शेयर की है.

उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर बोली कुणिका सदानंद (Kunickaa Sadanand on Udit Narayan kissing controversy)

Kunickaa Sadanand on Udit Narayan

दरअसल, एक्ट्रेस कुणिका सदानंद ने उदित नारायण के किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर सिंगर का पक्ष लेते हुए कहा, "उदित नारायण जी ने किस किया वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर कर देता लेकिन अब. मैं किसी को दोष नहीं देती. लड़की भी किस के लिए आगे आई. आपने इसका दोष केवल पुरुष पर क्यों डाला? अगर आपकी थाली में मिठाई परोसी जाए तो क्या आप नहीं खाएंगे? यह सही नहीं है. सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं, आप कह रहे हैं कि आपने उन्हें क्यों चूमा?”

कुणिका सदानंद ने कही ये बात

Kunickaa Sadanand and Udit Narayan

इसके साथ- साथ कुणिका सदानंद ने आगे कहा, "यह उचित नहीं है. सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं, आप कह रहे हैं कि आपने उन्हें क्यों चूमा? पहली बात तो स्टेज शो करना ना, यह पूरी तरह से एक अलग भावना है. आप बहुत उत्साहित हैं, दर्शक आपको बहुत कुछ दे रहे हैं, आप हाई पर हैं. और जैसे ना आप नशे में होते हैं ना, उस हाई में, कभी-कभी आप ऐसा डांस का स्टेप कर देते हैं की आपको पता नहीं था कि आप ऐसा डांस भी कर सकते हैं. मुझे पता है कि बहुत सारी औरतें मुझे कूड़ा देंगी, वह क्या सोचती है, लेकिन आप खुद को भी तो देखो, आप सिर्फ आदमी को क्यों दोष दोगी? मैं, लेकिन आपको उस व्यक्ति को दोष देने के बजाय अपने कार्यों को देखना चाहिए.”

लाइव परफॉरमेंस में सिंगर ने किया फीमेल फैन को किस

दरअसल, उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक महिला फैन सेल्फी के बाद उनके गाल पर किस करने की कोशिश करती है. हालांकि सिंगर ने अपना सिर झुकाया और उसके होठों पर किस कर लिया. वीडियो में एक महिला फैन उदित नारायण को गले लगाने की कोशिश करती है, लेकिन सिंगर महिला फैन के होठों पर किस कर लेते हैं.

उदित नारायण का करियर (Udit Narayan Career)

Udit Narayan

पद्म भूषण पुरस्कार विजेता उदित नारायण ने 1980 के दशक में अपना गायन करियर शुरू किया और अन्य पुरस्कारों के अलावा चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. उन्हें सफलता 1988 में मिली जब उन्होंने आमिर खान की आवाज के रूप में 'कयामत से कयामत तक' के लिए गाने रिकॉर्ड किए. उदित ने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं. उदित को कयामत से कयामत तक, रंगीला, पुकार, धड़कन, लगान, देवदास, वीर-जारा और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में उनके गानों के लिए जाना जाता है.

Read More

India's Got Latent controversy: Mika Singh ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर दिया रिएक्शन, कहा-'समय रैना सफल नहीं हो सके'

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce: युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Who Is Shashi Prabhu: Govinda के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त को विदाई देते हुए रो पड़े एक्टर

Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच

Advertisment
Latest Stories