/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-2025-07-07-18-01-41.jpg)
ताजा खबर: भारतीय टेलीविजन इतिहास की सबसे लोकप्रिय और यादगार धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’(Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने एक बार फिर वापसी की तैयारी कर ली है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो ने न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था, बल्कि एक पूरे युग को परिभाषित किया था. इस शो की लोकप्रियता का आलम ऐसा था कि यह सिर्फ एक सीरियल नहीं, बल्कि दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन चुका था.
स्मृति ईरानी फिर बनीं 'तुलसी विरानी'
इस शो की सबसे खास बात थी स्मृति ईरानी (Smriti irani) का 'तुलसी विरानी' के रूप में दमदार किरदार. अब जब इस शो के रीबूट की खबर आई, तो फैन्स की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई. और जैसे ही स्मृति ईरानी की पहली झलक लीक हुई, सोशल मीडिया पर मानो तूफान सा आ गया.लीक हुई तस्वीर में स्मृति ईरानी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन ज़री की बॉर्डर है. माथे पर बड़ी लाल बिंदी, मांग में सिंदूर, भारी गहने और बालों का क्लासिक बन – यह वही पुरानी तुलसी है जिसे दर्शकों ने सालों तक दिल से चाहा था. फैन्स ने इस तस्वीर को देख कर पुराने दिनों की यादें ताजा कर लीं.
सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं
स्मृति ईरानी की इस तस्वीर (Smriti irani photo) पर फैन्स ने दिल खोलकर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा –“वाह! नॉस्टेल्जिया! तुलसी की वापसी मतलब बचपन की यादें ताजा हो गईं.”एक अन्य ने कहा “आज भी वैसी ही लगती हैं जैसी पहले लगती थीं. सुंदर और शालीन.”एक फैन्स ने लिखा “एक बार फिर टेलीविजन की रानी बनकर लौटी हैं तुलसी विरानी.”कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर को AI जनरेटेड समझा, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे सच्चा और दिल से जुड़ा अनुभव माना. खास बात ये रही कि तुलसी की वापसी की खबर आते ही दर्शकों ने वर्तमान के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ पर भी तंज कसना शुरू कर दिया.
अनुपमा बनाम तुलसी – नया मुकाबला?
जहां एक तरफ रूपाली गांगुली (Rupali ganguli) का शो 'अनुपमा' इन दिनों टेलीविजन का टॉप शो बना हुआ है, वहीं कुछ यूजर्स ने तुलसी की वापसी को अनुपमा के लिए चुनौती माना. एक यूजर ने लिखा –“तुलसी आ गई मतलब अनुपमा का बुरा वक्त शुरू.”एक और कमेंट था “अनुपमा को बंद करो और इस शो को 10 बजे दो. ज्यादा अच्छा रहेगा.”हालांकि यह तुलना थोड़ा मजाकिया अंदाज में की गई, लेकिन इससे इतना जरूर साबित होता है कि तुलसी विरानी का किरदार आज भी लोगों के दिलों में उतनी ही जगह रखता है.
"Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Sequel Begins! | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 : Star Cast & Release Date | Smriti Irani |Smriti Irani News
Read More
Aamir Khan Named Vishnu Vishal Daughter:आमिर खान ने रखा Vishnu Vishal और Jwala Gutta की बेटी का नाम?
Panchayat 5:पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान, जानिए कब रिलीज होगी भारत की सबसे Famous Web Series
kailash kher birthday:कैलाश खेर की आवाज़ जिसने करोड़ों दिलों को छुआ