Advertisment

Love & War: 'लव एंड वॉर' हुई पोस्टपोन, 'रामायण' के निर्माताओं की बढ़ी चिंता

ताजा खबर: Love & War: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है. जिसकी वजह से ‘रामायण’ की टीम निराश हो गई हैं.

New Update
Love & War
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Love & War: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने करियर के दो सबसे बड़े और चर्चित प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. एक तरफ संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की भव्य फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) है, तो दूसरी ओर नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’(Ramayana) , जिसका फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. पहले जहां ‘लव एंड वॉर’ को मार्च 2026 में रिलीज किया जाना था और ‘रामायण’ को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में लाने की तैयारी थी, वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म एक बार फिर डिले हो सकती है. इस देरी का असर रणबीर के शेड्यूल पर पड़ता दिख रहा है, जिससे ‘रामायण’ की टीम भी निराश बताई जा रही है. दोनों बड़ी फिल्मों के बीच टकराते टाइमलाइन ने फैंस की बेचैनी और बढ़ा दी है.

Advertisment

Love & War: यश की ‘टॉक्सिक’ से नहीं टकराएगी रणबीर- आलिया की 'लव एंड वॉर'

 'लव एंड वॉर' हुई पोस्टपोन (Love And War Postponed)

love and war

दरअसल, , बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने 'लव एंड वॉर' को ईद 2026 पर रिलीज करने का प्लान बनाया था, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग मई 2026 तक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही फिल्म के अगस्त या सितंबर में रिलीज होने की संभावना है. रिलीज डेट तय की जा रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

Ramayana: भगवान राम की भूमिका पर Ranbir Kapoor के समर्थन में उतरे सद्गुरु

'रामायण' के मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें

Ramayana

वहीं रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं कि रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली से 'लव एंड वॉर' को जून में रिलीज़ करने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन अब यह भी मुमकिन नहीं होगा. "लव एंड वॉर के जून में रिलीज होने का कोई तरीका नहीं है. भंसाली अब इसे अगस्त या सितंबर 2026 में बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही तारीख तय की जाएगी. इससे 'रामायण' टीम के कुछ सदस्य निराश हो गए हैं, क्योंकि वे 'लव एंड वॉर' और 'रामायण' के बीच कम से कम 6 महीने के गैप की उम्मीद कर रहे थे. शूटिंग में देरी की वजह से 'लव एंड वॉर' का बजट भी बढ़ गया है."  यही नहीं खबरें ये भी हैं कि 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जनवरी 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.

Aamir Khan: आमिर खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, भांजे इमरान ने खोला राज

60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी 'लव एंड वॉर'

LOVE AND WAR'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं.

साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट (Ramayana First Part Release on 2026)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल, मंदोदरी की भूमिका में काजल अग्रवाल और कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा, अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज (Ramayana Release) होगा.


Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. रणबीर कपूर की कौन-सी फिल्म पोस्टपोन हुई है? (Which Ranbir Kapoor film has been postponed again?)

A. रणबीर कपूर की संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ एक बार फिर पोस्टपोन होने की खबरें सामने आई हैं.

Q2. ‘लव एंड वॉर’ के पोस्टपोन होने से ‘रामायण’ टीम क्यों निराश है? (Why is the Ramayana team disappointed by this delay?)

A. क्योंकि रणबीर कपूर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी लीड रोल निभा रहे हैं. ‘लव एंड वॉर’ के शेड्यूल में देरी से रणबीर की डेट्स प्रभावित हो सकती हैं, जिससे ‘रामायण’ की प्लानिंग पर असर पड़ता है.

Q3. ‘रामायण’ की रिलीज़ कब तय थी? (When was Ramayana expected to release?)

A. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रामायण’ को दिवाली के मौके पर रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही थी.

Q4. क्या ‘रामायण’ की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ सकती है? (Could Ramayana also get delayed?)

A. फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ‘लव एंड वॉर’ की देरी के कारण बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Q5. रणबीर कपूर के पास इस समय कौन-कौन से बड़े प्रोजेक्ट्स हैं? (What are Ranbir Kapoor’s major upcoming projects?)

A. रणबीर कपूर के पास ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ जैसे दो बड़े और हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स हैं.

Tags : Love and War 2026 | Love and War film | Love and War cast and crew | love and war update

Advertisment
Latest Stories