Advertisment

Maalik Trailer Out: गैंगस्टर बनकर Rajkummar Rao ने दिखाया अपना हिंसक रूप

ताजा खबर: Maalik Trailer: Rajkummar Rao की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जो कि एक दमदार एक्शन से भरपूर हैं. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हागी.

New Update
Maalik Trailer Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maalik Trailer: राजकुमार राव (Rajkummar Rao)  की अपकमिंग फिल्म (Rajkummar Rao Upcoming Film) 'मालिक' (Maalik) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एख्टर के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) नजर आएंगी. वहीं आज, 1 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जो कि एक दमदार एक्शन से भरपूर हैं. ट्रेलर में राजकुमार राव अपनी अब तक की सबसे गंभीर और खतरनाक भूमिका में नजर आएंगे.

गैंगस्टर की भूमिका में दिखें राजकुमार राव

2 मिनट और 45 सेकंड के ट्रेलर में राजकुमार राव को पहले कभी न देखे गए एक ठंडे खून वाले गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है, जो ख़तरनाक और आतंक से भरा हुआ है. फिल्म का ट्रेलर  इमोशन, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर एक दमदार ड्रामा है.

अपनी भूमिका को लेकर राजकुमार राव ने शेयर किए अपने विचार

Rajkummar Rao

वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि, "यह पहली बार है जब मैं इतनी दमदार भूमिका निभा रहा हूं. इसने मुझे एक एक्टर के रूप में वास्तव में प्रेरित किया और मुझे एक गहरे, अधिक गहन पक्ष को तलाशने का मौका दिया. एक परतदार, निर्दयी गैंगस्टर की भूमिका निभाना रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण दोनों था और यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है. मैं दर्शकों को हमारे द्वारा बनाई गई इस गंभीर, मनोरंजक दुनिया का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता." 

मानुषी छिल्लर के लिए 'मालिक' हैं बहुत खास

Manushi Chhillar

यहीं नहीं  मानुषी छिल्लर ने  अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, "मालिक मेरे लिए वास्तव में खास है. राजकुमार और निर्देशक पुलकित जैसी प्रतिभाशाली टीम के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और मैं इससे बेहतर अनुभव की उम्मीद नहीं कर सकता था. मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया था और इस फिल्म ने मुझे एक ऐसी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया जो गंभीर, कच्ची और गहन है. यह एक बहुत ही रोमांचक यात्रा रही है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ेंगे."

11 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 'मालिक' 

Maalik

पुलकित द्वारा निर्देशित, मालिक उनकी पहली नाटकीय रिलीज है. अपनी दमदार थ्रिलर और भावनात्मक रूप से चार्ज किए गए ड्रामा के लिए जाने जाने वाले इस फ़िल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फुल्म्स के बैनर तले किया है, साथ ही नॉर्दर्न लाइट्स फ़िल्म्स के जय शेवक्रमणी भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : film Maalik | film Maalik release date | rajkummar rao new movie Maalik | rajkummar rao news | RajKummar Rao new movies | RajKummar Rao films | rajkummar rao film hit | manushi chhillar images

Read More

Shefali Jariwala के साथ आखिरी मुलाकात को याद कर इमोशनल हुए एक्ट्रेस के एक्स पति Harmeet Singh, बोले-'हमने घंटों बात की...'

Diljit Dosanjh का समर्थन करने पर Ashoke Pandit ने Naseeruddin Shah को लिया आड़े हाथों, फिल्म निर्माता ने कही बड़ी बात

Tanvi: The Great Trailer: तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को देखकर Shah Rukh Khan ने बांधे तारीफों के फूल, Anupam Kher को दिया खास मैसेज

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Advertisment
Latest Stories