/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/maalik-trailer-out-2025-07-01-15-48-25.jpeg)
Maalik Trailer: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अपकमिंग फिल्म (Rajkummar Rao Upcoming Film) 'मालिक' (Maalik) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एख्टर के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) नजर आएंगी. वहीं आज, 1 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जो कि एक दमदार एक्शन से भरपूर हैं. ट्रेलर में राजकुमार राव अपनी अब तक की सबसे गंभीर और खतरनाक भूमिका में नजर आएंगे.
गैंगस्टर की भूमिका में दिखें राजकुमार राव
2 मिनट और 45 सेकंड के ट्रेलर में राजकुमार राव को पहले कभी न देखे गए एक ठंडे खून वाले गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है, जो ख़तरनाक और आतंक से भरा हुआ है. फिल्म का ट्रेलर इमोशन, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर एक दमदार ड्रामा है.
अपनी भूमिका को लेकर राजकुमार राव ने शेयर किए अपने विचार
वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि, "यह पहली बार है जब मैं इतनी दमदार भूमिका निभा रहा हूं. इसने मुझे एक एक्टर के रूप में वास्तव में प्रेरित किया और मुझे एक गहरे, अधिक गहन पक्ष को तलाशने का मौका दिया. एक परतदार, निर्दयी गैंगस्टर की भूमिका निभाना रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण दोनों था और यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है. मैं दर्शकों को हमारे द्वारा बनाई गई इस गंभीर, मनोरंजक दुनिया का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता."
मानुषी छिल्लर के लिए 'मालिक' हैं बहुत खास
यहीं नहीं मानुषी छिल्लर ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, "मालिक मेरे लिए वास्तव में खास है. राजकुमार और निर्देशक पुलकित जैसी प्रतिभाशाली टीम के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और मैं इससे बेहतर अनुभव की उम्मीद नहीं कर सकता था. मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया था और इस फिल्म ने मुझे एक ऐसी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया जो गंभीर, कच्ची और गहन है. यह एक बहुत ही रोमांचक यात्रा रही है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ेंगे."
11 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 'मालिक'
पुलकित द्वारा निर्देशित, मालिक उनकी पहली नाटकीय रिलीज है. अपनी दमदार थ्रिलर और भावनात्मक रूप से चार्ज किए गए ड्रामा के लिए जाने जाने वाले इस फ़िल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फुल्म्स के बैनर तले किया है, साथ ही नॉर्दर्न लाइट्स फ़िल्म्स के जय शेवक्रमणी भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags : film Maalik | film Maalik release date | rajkummar rao new movie Maalik | rajkummar rao news | RajKummar Rao new movies | RajKummar Rao films | rajkummar rao film hit | manushi chhillar images
Read More