Advertisment

Madhuri Dixit: राजनीति में होगी माधुरी दीक्षित की एंट्री, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

ताजा खबर: Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने पॉलिटिक्स में आने की चल रही बातों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं पॉलिटिक्स के लिए बनी हूं.

New Update
Madhuri Dixit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इस समय अपनी अपकमिंग थ्रिलर-ड्रामा सीरीज मिसेज देशपांडे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं एक्ट्रेस अपनी सीरीज का प्रमोशन करने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' (Big Boss 19) में पहुंची थी. इस बीच माधुरी दीक्षित ने आखिरकार पॉलिटिक्स में आने की चल रही बातों पर विराम लगा दिया है. बता दें एक्ट्रेस के पॉलिटिकल डेब्यू की चर्चा सबसे पहले पिछले साल तब बढ़ी जब रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. 

Advertisment

सिनेमा में महिलाओं के योगदान पर IIFA 2025 में धूम, Madhuri Dixit और Guneet Monga ने साझा किए अपने अनुभव

क्या राजनीति में हिस्सा लेंगी माधुरी दीक्षित? (Will Madhuri Dixit take part in politics?)

Madhuri Dixit

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने राजनीति का हिस्सा बनने पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता. मुझे नहीं लगता कि मैं पॉलिटिक्स के लिए बनी हूं. मैं एक आर्टिस्ट होने और उस मायने में असर डालने के लिए बनी हूं. आप जानते हैं, अवेयरनेस पैदा करना या, आप जानते हैं, अपने विचार शेयर करना या लोगों की मदद करना. आप जानते हैं."

Madhuri Dixit Birthday:मोहिनी से चंद्रमुखी तक,माधुरी दीक्षित की वो कहानियाँ जो आपने नहीं सुनी होंगी

"मैंने सच में कभी पॉलिटिक्स में आने का सपना नहीं देखा है"- माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit on politics)

Madhuri Dixit

अपनी बात को जारी रखते हुए माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, "मैं खुद को उस तरह के सिनेरियो में ऐसे ही देखती हूं. मैंने सच में कभी पॉलिटिक्स में आने का सपना नहीं देखा है, या मैं खुद को वहां नहीं देखती". इसके साथ माधुरी ने यह भी कहा कि एक आर्टिस्ट के तौर पर वह जो असर डाल सकती हैं, वह उन्हें पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म से ज़्यादा मीनिंगफुल और नैचुरल लगता है.

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ में विंग कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे Diljit Dosanjh

सलमान खान और माधुरी दीक्षित का रीयूनियन

सलमान खान हाल ही में बिग बॉस 19 के सेट पर अपनी 'हम आपके हैं कौन!' की को-स्टार माधुरी दीक्षित के साथ फिर से मिले. एपिसोड के दौरान उनकी गर्मजोशी भरी बातचीत ने फैंस को इस जोड़ी पर फ़िदा कर दिया और उन्हें एक मैच्योर लव स्टोरी में साथ कास्ट करने की मांग फिर से शुरू कर दी.

19 दिसंबर पर रिलीज होगी मिसेज देशपांडे (Mrs Deshpande to release on December 19)

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit film Mrs Deshpande) अपने अगले प्रोजेक्ट, थ्रिलर-ड्रामा सीरीज 'मिसेज देशपांडे' (Mrs Deshpande) की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसे नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज से वह OTT पर वापस आ रही हैं और इसमें वह फ्रेंच थ्रिलर 'ला मांटे' से लिया गया एक मुश्किल, लेयर्ड रोल में हैं. सीरीज में सिद्धार्थ चंदेकर और प्रियांशु चटर्जी भी अहम रोल में हैं. कुकुनूर मूवीज़ के साथ मिलकर अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई 'मिसेज़ देशपांडे' का प्रीमियर 19 दिसंबर, 2025 को JioHotstar पर होगा.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या माधुरी दीक्षित राजनीति में आने वाली हैं? (Is Madhuri Dixit planning to enter politics?)

A. अभी तक माधुरी दीक्षित ने राजनीति में आने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे कयास समय-समय पर लगते हैं, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Q2. क्या माधुरी दीक्षित पहले भी राजनीतिक खबरों में रही हैं?(Has Madhuri Dixit been linked to political rumours before?)

A. हाँ, पिछले कुछ वर्षों में कभी-कभी उनकी राजनीति से जुड़ी अफवाहें सामने आई हैं, लेकिन हर बार उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है.

Q3. क्या कोई राजनीतिक पार्टी उन्हें शामिल करना चाहती है? (Has any political party shown interest in her?)

A. मीडिया रिपोर्ट्स में कभी-कभी दावा किया जाता है कि कुछ पार्टियां उन्हें जोड़ना चाहती हैं, लेकिन इस पर माधुरी या किसी पार्टी की तरफ से पक्की पुष्टि नहीं हुई.

Q4. क्या माधुरी दीक्षित सामाजिक कामों में एक्टिव हैं? (Is Madhuri Dixit active in social causes?)

A. हाँ, माधुरी कई सामाजिक अभियानों, हेल्थ इनिशिएटिव्स और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हैं, जिससे राजनीति को लेकर अटकलें बढ़ती हैं.

Q5. क्या भविष्य में माधुरी दीक्षित राजनीति में आ सकती हैं? (Could Madhuri Dixit join politics in the future?)

A. यह संभव है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं. उनके प्रशंसक केवल अनुमान ही लगा सकते हैं.

Tags : Madhuri Dixit films | Madhuri Dixit Nene | Madhuri Dixit News | madhuri dixit new movie | Salman Khan

Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru से की शादी, फैंस संग शेयर की तस्वीरें

#Salman Khan #Madhuri Dixit films #Madhuri Dixit News #madhuri dixit #Madhuri Dixit Nene #madhuri dixit new movie #Will Madhuri Dixit take part in politics
Advertisment
Latest Stories