/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/sEMUSSBEN2LAjitpKhJB.png)
ताजा खबर: ममता कुलकर्णी अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दीं। आज भी फैंस उन्हें 'राणा जी माफ करना' गाने के लिए याद करते हैं. ममता ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में करोड़ों फैंस का दिल जीता. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग से जितनी सुर्खियां बटोरीं, असल जिंदगी में वह उतनी ही विवादों से भी घिरी रहीं. एक समय ऐसा भी आया जब इन विवादों के चलते उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं और वह इंडस्ट्री से दूर हो गईं. फिर उन्होंने सात्विक जीवन जीना शुरू कर दिया. आइए इस मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें...
जब विवादों का शिकार हुई एक्ट्रेस
ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था. ममता ने हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू 1992 में आई फिल्म 'तिरंगा' से किया था. फिर, उन्होंने 'आशिक', 'आवारा', 'क्रांतिवीर', 'वक्त हमारा है', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'करण अर्जुन' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. एक के बाद एक कई हिट फिल्में देकर ममता ने सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू कर दीं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनका करियर डगमगाने लगा और वह विवादों का शिकार हो गईं.
बोल्ड फोटोशूट कराना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया था
दरअसल, साल 1993 में ममता ने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था. 90 के दशक में बोल्ड फोटोशूट कराना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया था. इन तस्वीरों ने हर जगह तहलका मचा दिया था. कहा जाता है कि ममता की ये तस्वीरें ब्लैक में भी बिकीं, लेकिन ये हरकत उनके लिए काफी महंगी साबित हुई, क्योंकि बोल्ड फोटोशूट करवाने के बाद उन्हें 15 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा. इतना ही नहीं ममता की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगीं.
अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं
सिर्फ टॉपलेस फोटोशूट के लिए ही नहीं, बल्कि ममता अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. एक्ट्रेस के बारे में कहा जाता है कि ममता को राजकुमार संतोषी की फिल्म 'चाइना गेट' से आधी शूटिंग के बाद ही बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन जब अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इस बारे में पता चला तो एक्ट्रेस उसके निर्देश पर दोबारा फिल्म का हिस्सा बन गईं.बाद में कहा जाने लगा कि इंडस्ट्री में ममता कुलकर्णी की सफलता अंडरवर्ल्ड डॉन की वजह से संभव हुई. डॉन और ममता के बीच रिलेशनशिप की खबरें इंडस्ट्री में आग की तरह फैलने लगीं, लेकिन हर बार उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया, लेकिन साल 2000 में उन्होंने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर सबको चौंका दिया. साल 2016 में ममता और विक्की को तस्करी के एक मामले में केन्या एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे साजिश करार दिया और बाद में रिहा हो गईं.
गायब हो गई थी एक्ट्रेस
शादी से पहले ही ममता ने धीरे-धीरे फिल्में करना कम कर दिया था. साल 1999 में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और शादी के बाद गुमनाम हो गईं. साल 2014 में ममता अपनी आत्मकथा 'ऑटोबायोग्राफी बाय योगिनी' को लेकर दुनिया के सामने आईं. इस किताब को लॉन्च करते हुए उन्होंने अपने बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने बताया कि वह कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन मां की मर्जी से उन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने पर मजबूर होना पड़ा, जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने आध्यात्म को अपनाया और अब साध्वी का जीवन जी रही हैं.
Read More
mamta kulkarni biopic nikhil dwivedi | mamta kulkarni controversy | mamta kulkarni films
Kamal Haasan ने दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- "मैंने दशरथ को फॉलो किया!"
Bollywood actresses who sing:सिर्फ अदाकारी नहीं, गायकी में भी कमाल करती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं