/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/Jl3Q44mBC0HmUhQgjRoB.jpg)
फेमस फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी (Tarun Tahiliani) ने 1 मार्च को मुंबई के बेव्यू लॉन्स ( Bayview Lawns) में एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया. जहाँ फिल्म इंडस्ट्री और सौन्दर्य जगत के कई जाने- माने सितारे रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आए. इस दौरान साल 2017 की मिस वर्ल्ड रही एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) शोस्टॉपर रहें.
फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी के फैशन शो में मानुषी छिल्लर और एक्टर टाइगर श्रॉफ के अलावा भी कई फेमस सेलेब्रिटीज़ जैसे भाग्यश्री (Bhagyashree), चुम दरंग (Chum Darang), करण टैकर (Karan Tacker) भी रैंप वॉक करते हुए नज़र आयें.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
शोस्टॉपर मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने इस फैशन शो में कस्टम-मेड, हैवी एम्बेलिश्ड डिज़ाइनर गाउन पहना था, जिसमें एक रिवीलिंग नेकलाइन और वॉल्यूमिनस बॉटम था. अपने इस आउटफिट के साथ मानुषी ने लॉन्ग चोटी की हुई थी. इस लुक में वह बेहद शानदार लग रही थी.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
दूसरे शोस्टॉपर रहे एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस फैशन शो में ब्लैक शेरवानी स्टाइल आउटफिट पहना था. इस लुक में उन्होंने अपने चेस्ट फ्लोंट की थी. साथ ही ब्लैक गोगल्स और ब्लैक शूज पहने हुए थे.
भाग्यश्री (Bhagyashree)
फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इस इवेंट में हमेशा की तरह अपने आपको एक डिवा की तरह शानदार तरीके से सजाया था. उन्होंने पिंक साटन साड़ी के साथ एक कंट्रास्टिंग ब्लाउज़ में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा.
पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra)
फिल्म कमांडो की एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) भी इस फैशन शो में शामिल हुई. उन्होंने डीप नेक आउटफिट पहना था.
अवन्तिका दासानी (Avantika Dassani)
इस शो में अवन्तिका दासानी ने एक शानदार साड़ी में रेड कार्पेट पर कदम रखा. उन्होंने सफेद साड़ी पहनी थी, जिसमें फ्लोरल प्रिंट्स थे.
चुम दरंग (Chum Darang)
इस शो में चुम दरंग, जो बिग बॉस 18 में नज़र आई थी, ने सफेद लहंगा पहना. उन्होंने इस लहंगे को साड़ी की तरह ड्रेप किया था. अपने ऑल-व्हाइट लुक में वह जच रही थी.
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)
एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने इस शो में ब्लैक गाउन में स्टनिंग लुक अपनाया, इसे उन्होंने खूबसूरत नेट ओवरले के साथ पेयर किया था.
अनाइता श्रॉफ (Anaita Shroff)
Tarun Tahiliani के Fashion Show में अनाइता श्रॉफ (Anaita Shroff) ने अपने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ पंजाबी आस्थेटिक अपनाया. इसके साथ उन्होंने गुजराती टच देते हुए कढ़ाई वाला जैकेट पहना.
करण टक्कर (Karan Tacker)
एक्टर करण टक्कर (Karan Tacker) ने तरुण तहलियानी के इस इवेंट में काले रंग के कपड़े पहने.
अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dassani)
एक्टर अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dassani) ने इस फैशन शो में ब्लैक कुरते- पजामें में सिंपल और कूल लुक अपनाया, जिसे उन्होंने घड़ी के साथ एक्सेसराइज़ किया
आस्था शाह (Astha Shah)
इन्फ्लुएंसर (Influencers) आस्था शाह (Astha Shah) भी इस फैशन शो में देखी गयी. उन्होंने बहुत ही खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी.इस फैशन इवेंट में इन सितारों के अलावा कुब्रा सैत (Kubbra Sait), गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada ), आयुष मेहरा (Ayush Mehra) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) सहित कई बॉलीवुड के जाने- माने चेहरे नज़र आए.
By Priyanka Yadav
Read More
Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम