/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/masaba-gupta-2026-01-19-19-14-02.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत एक बार फिर अपने खुलासों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार कंगना ने ऐसा आरोप लगाया है, जिसने फैशन और फिल्म इंडस्ट्री—दोनों को चौंका दिया. कंगना का दावा है कि एक नामी महिला की वजह से उन्हें कार में बैठकर रोना पड़ा. यह महिला कोई और नहीं बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं, जिनकी नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.
Read More: कलीरे की रस्म में दिखा बहनों का प्यार, Nupur Sanon-Kriti की तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
क्या है पूरा मामला?
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2026/01/20260118160058_Kangana-slams-Masaba-659198.png?impolicy=website&width=770&height=431)
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह अयोध्या राम जन्मभूमि से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. इस खास मौके के लिए उन्होंने मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी. कंगना के मुताबिक, जब वह पूरी तरह तैयार होकर निकल चुकी थीं, तभी मसाबा की ओर से उनके स्टाइलिस्ट को फोन आया कि वह यह साड़ी राम जन्मभूमि से जुड़े कार्यक्रम में नहीं पहन सकतीं.कंगना का कहना है कि इस कॉल के बाद उन्हें गहरी शर्मिंदगी महसूस हुई और वह कार में बैठकर रो पड़ीं. इतना ही नहीं, बाद में डिजाइनर की तरफ से यह भी कहा गया कि अगर तस्वीरें पोस्ट की जाएं तो उनके ब्रैंड का नाम मेंशन न किया जाए.
मसाबा गुप्ता की तरफ से चुप्पी
/mayapuri/media/post_attachments/media/G-21dS7XoAAzIjB-116689.jpg)
इस पूरे विवाद पर अब तक मसाबा गुप्ता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, कंगना के आरोपों की वजह से यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Read More: बेटी आदिरा से ‘डरती’ हैं Rani Mukerji , बोलीं—"वो जेन अल्फा है, बहुत..."
सिंगल मदर की बेटी हैं मसाबा
मसाबा गुप्ता मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी हैं. नीना गुप्ता ने मसाबा की परवरिश एक सिंगल मदर के तौर पर की और अपनी बेटी को हर मोर्चे पर मजबूत बनाया. मसाबा की जिंदगी की यह कहानी आज भी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है.
19 साल की उम्र में बनाया बड़ा ब्रैंड
मसाबा ने महज 19 साल की उम्र में अपना फैशन लेबल हाउस ऑफ मसाबा लॉन्च किया था. शुरुआत में उनका सफर आसान नहीं रहा, लेकिन समय के साथ उनका यूनिक और बोल्ड डिज़ाइन लोगों को पसंद आने लगा. आज हाउस ऑफ मसाबा देश के सबसे चर्चित फैशन ब्रैंड्स में शामिल है.
एक्टिंग और बिजनेस दोनों में सफल
फैशन के बाद मसाबा ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा. नेटफ्लिक्स की सीरीज मसाबा मसाबा में उन्होंने खुद की जिंदगी से प्रेरित किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
बिजनेस की बात करें तो साल 2022 में आदित्य बिड़ला ग्रुप ने हाउस ऑफ मसाबा में 51% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी डील करीब 90 करोड़ रुपये बताई गई. इसी के साथ मसाबा की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई.
Read More: Neha Kakkar ने लिया काम से ब्रेक, डिलीटेड पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल
पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में
मसाबा ने साल 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंतेना से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से 2023 में शादी की. अक्टूबर 2024 में वह एक बेटी की मां बनीं.
इंडस्ट्री में मजबूत पकड़
आज मसाबा गुप्ता सिर्फ एक डिजाइनर नहीं, बल्कि एक मजबूत ब्रैंड बन चुकी हैं. फैशन, फिल्म और बिजनेस वर्ल्ड में उनका खासा रसूख है. वहीं, कंगना रनौत का यह ताजा आरोप एक बार फिर साबित करता है कि जब भी वह कुछ कहती हैं, वह मुद्दा हॉट टॉपिक बन ही जाता है.
FAQ
Q1. कंगना रनौत ने मसाबा गुप्ता पर क्या आरोप लगाया है?
कंगना रनौत का आरोप है कि अयोध्या राम जन्मभूमि कार्यक्रम में पहनने के लिए उन्होंने मसाबा गुप्ता की साड़ी चुनी थी, लेकिन आखिरी वक्त पर डिजाइनर की तरफ से मना कर दिया गया. इस वजह से कंगना को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और वह कार में बैठकर रोईं.
Q2. क्या इस मामले पर मसाबा गुप्ता ने कोई प्रतिक्रिया दी है?
नहीं, अब तक मसाबा गुप्ता की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
Q3. मसाबा गुप्ता कौन हैं?
मसाबा गुप्ता एक जानी-मानी भारतीय फैशन डिजाइनर हैं और अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी हैं. उन्होंने “हाउस ऑफ मसाबा” नाम से अपना फैशन ब्रैंड खड़ा किया है.
Q4. मसाबा गुप्ता की परवरिश किसने की?
मसाबा की परवरिश उनकी मां नीना गुप्ता ने सिंगल मदर के तौर पर की. नीना गुप्ता ने अकेले ही मसाबा को पाला और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया.
Q5. मसाबा गुप्ता ने कितनी उम्र में अपना फैशन ब्रैंड शुरू किया था?
मसाबा गुप्ता ने सिर्फ 19 साल की उम्र में अपना फैशन लेबल “हाउस ऑफ मसाबा” लॉन्च किया था.
Read More: ‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?
fashion designer masaba gupta | fashion icon Masaba Gupta | masaba gupta dating | masaba gupta father | neena gupta masaba gupta
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)