/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/En2Sol6n2FqjqoA2T1fD.jpg)
Mere Husband Ki Biwi Trailer: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जोकि 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. वही आज, 1 फरवरी 2025 मेकर्स ने फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं जिसमें तीनों की नोकझोंक देखने को मिल रही हैं.
'लव ट्राएंगल नहीं, सर्कल है' फिल्म का ट्रेलर
पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल पर मेरे हसबैंड की बीवी का ऑफिशियल ट्रेलर शेयर किया है. 3 मिनट और 11 सेकंड के इस वीडियो में अर्जुन कपूर (अंकुर चड्ढा) को नींद से जागते हुए दिखाया गया है, जो भ्रमित दिख रहा है. भूमि पेडनेकर (प्रभलीन) को उनकी पिछली पत्नी के रूप में पेश किया गया है और वह 5-6 साल की अपनी याददाश्त खो चुकी हैं. इस बीच, रकुल प्रीत सिंह (अंतरा) अर्जुन की होने वाली पत्नी हैं. अगर होने वाली पत्नी को यह पता चलता है. ऐसे में अर्जुन कपूर अपनी एक्स वाइफ भूमि से सुलह करने की कोशिश करते हैं और उन्हें सच्चाई बताते हैं. भूमि भी अब अर्जुन को वापस पाना चाहती है, जिसके बाद रकुल से उनकी जंग शुरू हो जाती है. अब पूरी कहानी इन तीनों के इर्द-गिर्द घूम रही है. ट्रेलर में अर्जुन, भूमि और रकुल एक्टिंग अच्छे हैं लेकिन हर्ष गुजराल ने अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट
वहीं फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मजेदार होने वाला है अर्जुन कपूर कॉमेडी अवतार में वापस आ गए हैं, रकुल सेंसेशनल भूमि ग्राउंडेड”. एक अन्य फैन ने लिखा,“अद्भुत ट्रेलर”.
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी 'मेरे हसबैंड की बीवी'
वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, मेरे हसबैंड की बीवी का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है. रोमांटिक कॉमेडी 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट
रकुल प्रीत सिंह अगली बार दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी. पहले भाग के विपरीत, जिसे अकिव अली ने निर्देशित किया था, सीक्वल का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे. भूमि पेडनेकर को फिल्म सारे जहां से महंगा के लिए जाना जाता है. भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म दलदल है जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी. यह वेब सीरीज अगले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी.
Read More
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी
करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर
द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!