Advertisment

मिथुन ने वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी को दिखाई बिदिशा की शानदार परफॉर्मेंस

ताजा खबर:ज़ी टीवी का शो सारेगामापा एक ऐसा सिंगिंग रियलिटी शो है. सभी कंटेस्टेंट्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों और मेंटर्स का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

New Update
Mithoon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ज़ी टीवी का शो सारेगामापा एक ऐसा सिंगिंग रियलिटी शो है, जिसे देशभर में दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.इसमें टैलेंट, एंटरटेनमेंट और इंस्पिरेशन का परफेक्ट मिक्स हर एपिसोड को खास बनाता है.अब जब फिनाले में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, तो मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है.सभी कंटेस्टेंट्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों और मेंटर्स का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.उधर, सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा जैसे मेंटर्स की गाइडेंस में हर कंटेस्टेंट का टैलेंट निखर रहा है.

शो में खास मेहमान बनकर आए मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन

इस वीकेंड, शो में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन खास मेहमान बनकर आए, जहां कंटेस्टेंट्स ने उनकी मौजूदगी में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी.लेकिन कंटेस्टेंट बिदिशा की परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.उन्होंने ‘कौन तुझे' और ‘चाहूं मैं या ना' जैसे गानों को अपनी आवाज़ से नया रंग दिया.ये दोनों गाने मिथुन की पत्नी और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने गाए थे.परफॉर्मेंस के खास पलों को और खास बनाने के लिए मिथुन ने सबको सरप्राइज़ देते हुए बिदिशा की परफॉर्मेंस से ठीक पहले पलक को वीडियो कॉल किया, ताकि वो ये परफॉर्मेंस लाइव देख सकें.

मिथुन ने कही ये बात

वही मिथुन ने कहा, ‘‘मैं बिदिशा के गाने का इंतज़ार कर रहा था.जैसे ही बिदिशा की परफॉर्मेंस खत्म हुई, मुझे लगा कि पलक को ये परफॉर्मेंस अभी देखनी चाहिए.ये एक खूबसूरत इत्तेफाक है कि पलक भी उसी समय अपनी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रही थीं, और उससे पहले हमें पलक से बात करने का मौका मिला.मुझे लगता है कि बिदिशा ने अपने लिए ये पल कमाया है.जब मैं उसे गाते हुए सुन रहा था, तो मुझे समझ में आया कि ये चीज़ें स्वाभाविक रूप से आती हैं, और इसे किसी को सिखाया नहीं जा सकता.उसका भविष्य बहुत उज्जवल है, और जो भगवान का आशीर्वाद उसे मिला है, वो बिल्कुल स्वाभाविक रूप से उसके अंदर है.उसने सच में ये पहचान कमाई है और गानों को शानदार अंदाज़ में पेश किया है". तो तैयार हो जाइए इन कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए, जो अपना सबकुछ झोंक रहे हैं, ताकि अपने सपनों के और करीब पहुंच सकें.देखिए सारेगामापा, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Read More

Influencers Awards 2024 में कार्तिक, उर्फी और शालिनी ने दिखाए जलवे

आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai

Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया

Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Advertisment
Latest Stories