पद्म भूषण से सम्मानित होने पर Mithun Chakraborty ने जाहिर की खुशी Padma Bhushan Award 2024: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवती को 22 अप्रैल 2024 को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.वहीं पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मिथुन चक्रवर्ती अपनी खुशी जाहिर करते दिखें. By Asna Zaidi 23 Apr 2024 in ताजा खबर New Update Mithun Chakraborty Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Padma Bhushan Award: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवती को 22 अप्रैल 2024 को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. पद्म भूषण पुरस्कार एक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया. वहीं पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मिथुन चक्रवर्ती अपनी खुशी जाहिर करते दिखें जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. पद्म भूषण पुरस्कार मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने जाहिर की खुशी #WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu confers Padma Bhushan upon actor Mithun Chakraborty in the field of Arts. pic.twitter.com/0kG7tokdkj — ANI (@ANI) April 22, 2024 आपको बता दें अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवती ने सम्मान मिलने पर दिल से आभार व्यक्त किया. मिथुन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जब किसी को इतना सम्मान और आदर मिलता है. तो यह सबसे खुशी का पल होता है". 1 मिनट के लिए चुप हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती #WATCH | Delhi: On receiving Padma Bhushan in the field of Arts, actor Mithun Chakraborty says, "I am very happy. I have never asked anything for myself from anyone in my life. When I got a call that you are being given Padma Bhushan, I was silent for a minute because I had not… https://t.co/zfgkI7hu1e pic.twitter.com/JPvTlnIqQT — ANI (@ANI) April 22, 2024 पद्म भूषण से सम्मानित होने की खबर मिलने के पल को याद करते हुए मिथुन ने कहा, "जब मुझे फोन आया कि मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. क्योंकि यह एक बड़ी बात है. लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं खुश हूं. मुझे चुनने वाली समिति के सभी लोगों का शुक्रिया". मिथुन चक्रवर्ती का करियर आपको बता दें, मिथुन चक्रवर्ती का बॉलीवुड में काफी लंबा करियर रहा है. उन्होंने अपने 47 साल के करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' में जज के तौर पर भी नजर आए. अब एक्टर पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं और बीजेपी नेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. Padma Bhushan Award 2024 Read More: Mohanlal ने Shahrukh Khan के 'जिंदा बंदा' गाने पर किया जबरदस्त डांस Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज 'बिग बॉस' के नाम पर कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है Manisha Rani आयुष शर्मा ने अर्पिता के सांवले रंग पर होने वाले कमेंट पर किया रिएक्ट #mithun chakraborty #Padma Bhushan Award #Padma Bhushan Award 2024 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article