ताजा खबर: बॉलीवुड में जहां बड़े सितारों और भारी भरकम प्रमोशन के बिना फिल्मों का टिकना मुश्किल होता है, वहीं मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है.
छोटे बजट में बना बड़ा चमत्कार
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTEyYjI2NjEtMjU1Ni00Yzc1LWFmZTQtNmQzM2FhYzE2MjNlXkEyXkFqcGc@._V1_-287356.jpg)
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई सैयारा ने पहले ही हफ्ते में वो कर दिखाया जो कई बड़ी फिल्मों के लिए सपना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का कुल बजट 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है, जबकि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर डाली है. यानी फिल्म ने महज 7 दिनों में अपने बजट से करीब 4 गुना ज्यादा कमा लिया है.
टकराव के बावजूद शानदार प्रदर्शन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/Saiyaara-Box-Office-Mohit-Suri-scores-career-best-as-film-becomes-his-highest-grossing-release-ever-859837.jpg)
'सैयारा' का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर दो अन्य फिल्मों – तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय से हुआ, लेकिन दोनों ही फिल्में सैयारा के सामने फीकी पड़ गईं. दर्शकों ने सैयारा को भरपूर प्यार दिया, जिससे यह साफ हो गया कि कंटेंट ही किंग है.
फिल्म की कहानी ने जीता दिल
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202507/saiyaara-box-office-day-6-mohit-suris-films-remarkable-run-crosses-rs-150-crore-243240307-16x9_0-865679.jpg?VersionId=QVf_7DoW5CExL72BfwOxlj0CH2iFrw.V)
फिल्म की कहानी वाणी और कृष नाम के दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों को संगीत जोड़ता है और फिर यह बंधन प्यार में बदल जाता है. लेकिन कहानी में एक भावनात्मक मोड़ तब आता है जब कृष को पता चलता है कि वाणी एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इस भावनात्मक टकराव ने दर्शकों को बांधे रखा और फिल्म की कहानी दिलों को छू गई.
नए सितारों का चमकता आगाज
/mayapuri/media/post_attachments/businesstoday/images/story/202507/687b2142d627b-the-film-opened-to-overwhelmingly-positive-reviews-at-the-box-office-193820996-16x9-462678.png?size=948:533)
इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने अपना डेब्यू किया है. वहीं, अनीत पड्डा ने भी इस फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा है. इन दोनों की केमिस्ट्री, स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है.ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, सैकनिल्क वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने भारत में 172 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 248 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई कर डाली है. यह न सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा के लिए बड़ी सफलता है, बल्कि यह संकेत भी है कि दर्शक अब कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं.
म्यूजिक बना फिल्म की जान
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202507/saiyaara-advance-booking-ahaan-pandey-could-just-be-the-new-overnight-sensation-174212952-16x9_1-168219.jpg?VersionId=mIjaOeQ_JO9xPz9GCOggPyDUNvl.pf2_&size=690:388)
फिल्म के गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो गए थे. हर गाना कहानी के साथ इस तरह से जुड़ा है कि दर्शकों की भावनाएं उससे गहराई से जुड़ जाती हैं. यही कारण है कि फिल्म का म्यूजिक भी टॉप चार्ट में बना हुआ है.फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शक इसके सीक्वल की उम्मीद कर रहे हैं. मेकर्स ने हालांकि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन ऐसी फिल्मों के लिए दर्शकों की डिमांड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘सैयारा 2’ आने की संभावना प्रबल है.
Read More
Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में एंट्री की तैयारी में सिंगर Amaal Mallik?
Hiten Tejwani:'Anupama' की 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' से तुलना पर भड़के हितेन तेजवानी, बोले- "ऐसी तुलना............"
Shilpa Shirodkar- Sachin Tendulkar: शिल्पा शिरोडकर का सचिन तेंदुलकर संग अफेयर की अफवाहों पर जवाब "वो उस वक्त............."
Shahrukh Khan: इस अंधविश्वास के चलते हर बार हिट होती हैं शाहरुख खान की फिल्में!