/mayapuri/media/media_files/2025/08/02/mohit-suri-distributes-bhog-at-temple-2025-08-02-17-52-50.jpeg)
Mohit Suri distributes bhog at temple: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर 'सैयारा' (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी (Mohit Suri) निर्देशित फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा हैं. वहीं अब फिल्म निर्माता मोहित सूरी ने अपनी फिल्म 'सैयारा' की अपार सफलता के बाद एक अनोखे तरीके से जश्न मनाया. उन्होंने भोजन वितरण अभियान का आयोजन करके सार्थक तरीके से जश्न मनाने का अवसर लिया.
मोहित सूरी ने मंदिर में बांटा भोग
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, मोहित सूरी जुहू के एक मंदिर के सामने कतार में खड़े लोगों को भोग बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मोहित मुस्कुराते हुए हर प्लेट में गुलाब जामुन निकालकर सामने वाले को देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के मोहित के अंदाज़ को फैन्स ने खूब सराहा. मोहित के इस अंदाज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, "बेहतरीन निर्देशक. कर्म ही सब कुछ है. उनकी सफलता पर बहुत खुशी है." एक और फैन ने लिखा, "भगवान आपका भला करे, आप बेहतरीन निर्देशक हैं."
मोहित सूरी ने अहान पांडे को बताया था 'छपरी'
मोहित सूरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अहान पांडे का एक 'छपरी' वाला पहलू भी है, जो स्क्रिप्ट की मांग के कारण 'सैयारा' में नजर नहीं आया. निर्माता ने एक बातचीत में कहा, "उनका एक बिल्कुल अलग पहलू है जिस तरह से वह डांस करते हैं. वह गैलरी मैन हैं! वह फ्रंट बेंचर्स के लिए डांस करते हैं. आपने वो वीडियो नहीं देखे हैं जो उसने पुल डाउन कर दिए. टिकटॉकर है यह लड़का. पूरा छपरी है. वह एक पूरा, आउट-देयर, गैलरी वाला, गेयटी गैलेक्सी बॉय है जो बांद्रा में है".
मोहित सूरी ने शेयर किया यादगार किस्सा
फिल्म निर्माता मोहित सूरी ने एक किस्सा याद करते हुए कहा, "मुझे याद है, शूटिंग के 30वें दिन, जब 50 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी थी, तो वह अचानक हमारे क्रिएटिव प्रोड्यूसर की ओर मुड़कर कहते हैं, 'सुमन्ना, मैंने ऑडिशन में क्या किया था? ऐसा तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था मैंने. मुझे बोल गया था, तुम ही सही हो".
'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन
'सैयारा' की कहानी एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर और एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है.जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.एक ऐसे साउंडट्रैक पर आधारित, जो पहले से ही दिल जीत रहा है. यह फिल्म रोमांस, महत्वाकांक्षा और भावनात्मक ड्रामा का मिश्रण है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. 'सैयारा' ने 290 करोड़ रुपये के ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.
Tags : Saiyaara Budget | Saiyaara Movie Cast | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Opening Weekend Collection | Saiyaara Public Reaction | Ahaan Panday Biography
Read More
Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत