/mayapuri/media/media_files/2026/01/12/monalisa-2026-01-12-16-07-57.jpg)
ताजा खबर: मध्य प्रदेश के छोटे से कस्बे महेश्वर की गलियों में कभी रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं बेचने वाली मोनालिसा भोसले (Monalisa Bhosale)आज बड़े पर्दे तक पहुंच चुकी हैं. उनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है—जहां संघर्ष है, उम्मीद है और मेहनत से बदली हुई किस्मत है. सोशल मीडिया ने उन्हें पहचान दी, किस्मत ने मौका और मोनालिसा ने उस मौके को अपनी मेहनत से एक नई जिंदगी में बदल दिया.
Read More: भगवान राम के किरदार से मिली पहचान, आज हैं मेरठ के सांसद: अरुण गोविल की कहानी
झुग्गी से सपनों तक का सफर (Viral Girl Monalisa)
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-06-17/96f40k4b/5pic17-Viral-girl-Monalisa-Bhosle-and-singer-Utkarsh-Singh-899945.jpg?width=1200)
मोनालिसा (Maheshwar Girl Monalisa) का बचपन बेहद साधारण और संघर्षों से भरा रहा. वह अपने परिवार के साथ महेश्वर की गलियों और नर्मदा घाट पर मालाएं बेचकर गुजारा करती थीं. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला यह परिवार सीमित साधनों के बीच जीता था, जहां सपने भी हालातों की तरह छोटे होते हैं. लेकिन मोनालिसा के भीतर कुछ बड़ा करने की चाह हमेशा जिंदा रही.
प्रयागराज महाकुंभ ने बदली किस्मत
साल 2025 के प्रयागराज महाकुंभके दौरान मोनालिसा अपने परिवार के साथ मालाएं बेचने पहुंची थीं. वहीं उनकी मासूम मुस्कान और चमकती आंखों ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा. किसी ने उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया और देखते ही देखते वह वायरल हो गया. कुछ ही दिनों में मोनालिसा एक आम लड़की से इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.
Read More: मजबूत किरदारों की पहचान बनीं साक्षी तंवर, हर रोल में छोड़ी गहरी छाप
सोशल मीडिया से म्यूजिक इंडस्ट्री तक
वायरल होने के बाद मोनालिसा को म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्मों से ऑफर मिलने लगे. जो लड़की कभी नर्मदा किनारे ग्राहकों को आवाज देकर मालाएं बेचती थी, वही अब कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ खड़ी नजर आने लगी. फिल्मों में कदम रखने से पहले उनके दो म्यूजिक एल्बम रिलीज हुए. हाल ही में उनका नया गाना ‘दिल जानिया’ वीनस म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुआ.
बड़े पर्दे पर पहली उड़ान
अब मोनालिसा जल्द ही निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary of Manipur Film) से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभा रही हैं. इतनी कम उम्र में इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना मोनालिसा के लिए किसी सपने से कम नहीं है. फिल्म के 2026 में रिलीज होने की संभावना है.
बंजारा समुदाय से बॉलीवुड तक
महज 17 साल की मोनालिसा भोसले बंजारा समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता जयसिंह भोसले हैं और परिवार में दो भाई व एक बहन है. मालाएं बेचना उनका पारंपरिक पेशा रहा है, जिससे उनका परिवार सालों से उज्जैन, महेश्वर और कुंभ मेलों में घूम-घूमकर आजीविका चलाता आया है.
Read More: Mahhi Vij की डेटिंग अफवाहों पर Jay Bhanushali ने दिया रिएक्शन —“हमारी कहानी में..."
पढ़ाई नहीं मिली, पर सपने बड़े हैं
हालांकि मोनालिसा खुद कभी स्कूल नहीं जा सकीं, लेकिन अब उनके सपने सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं. वह चाहती हैं कि उनके समुदाय के बच्चों को शिक्षा मिले और वे आगे बढ़ें. मोनालिसा का सपना है कि वह एक दिन स्कूल खोलें, ताकि नर्मदा किनारे पली-बढ़ी कई और बेटियां भी अपनी किस्मत बदल सकें.
FAQ
Q1. मोनालिसा भोसले कौन हैं?
A. मोनालिसा भोसले मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली एक उभरती अभिनेत्री हैं, जो कभी गलियों में रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं बेचती थीं और आज फिल्मों तक पहुंच चुकी हैं.
Q2. मोनालिसा भोसले कैसे फेमस हुईं?
A. वह प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से फेमस हुईं, जिसमें उनकी मासूम मुस्कान और आंखों ने लोगों का दिल जीत लिया.
Q3. मोनालिसा भोसले की उम्र कितनी है?
A. मोनालिसा भोसले की उम्र करीब 17 साल बताई जाती है.
Q4. मोनालिसा किस समुदाय से ताल्लुक रखती हैं?
A. वह बंजारा समुदाय से आती हैं.
Q5. मोनालिसा के पिता का नाम क्या है?
A. उनके पिता का नाम जयसिंह भोसले है.
Read More: फातिमा सना शेख: हर किरदार में नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस
monalisa | Actress Monalisa | latest photos monalisa | monalisa actress photos | Monalisa instagram|actress Monalisa , Viral girl Monalisa Bhosle , Khargone Famous Personalities , Bollywood Actress Monalisa , The Diary of Manipur Film , Inspirational Story
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)