Advertisment

Mouni Roy On Plastic Surgery: Mouni Roy ने प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- 'लोग लाइक के लिए बकवास लिख रहे हैं'

ताजा खबर: Mouni Roy ने खुद पर हो रही ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग सिर्फ लाइक पाने के लिए लोगों के बारे में बकवास बातें करते हैं.

New Update
Mouni Roy On Plastic Surgery
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mouni Roy breaks her silence on alleged surgery: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) की रिलीज (The Bhootnii Release) के लिए तैयार हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ संजय दत्त, सनी सिंह समेत कई कलाकार हैं. वहीं मौनी रॉय को हाल ही में पैपराजी के कैमरों में कैद किया गया जिसके बाद उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों और ट्रोलिंग (Mouni Roy Troll) का सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने खुद पर हो रही ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग सिर्फ लाइक पाने के लिए लोगों के बारे में बकवास बातें करते हैं.

ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर बोली मौनी रॉय (Mouni Roy on alleged surgery)

Mouni Roy

दरअसल, एक इंटरव्यू में मौनी रॉय से पूछा गया कि महिला अभिनेताओं को किस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर उनके लुक और फैशन विकल्पों के बारे में. अपने अनुभव पर विचार करते हुए मौनी रॉय ने कहा, "शुरू में जब मैं उन टिप्पणियों को पढ़ती थी और आज तक, कभी-कभी मैं उन एआई वीडियो को देखती हूं, और अचानक आपको महसूस होता है. यह बहुत शर्मनाक है, आप नहीं कर सकते और यह आप स्वयं हैं, है ना? कल्पना कीजिए कि किसी और को देखकर आपको कैसा महसूस होता है और जब मैं अपना चेहरा दूसरे लोगों के शरीर पर विकृत देखती हूं और यह घृणित है, है ना? तो कभी-कभी आपको ऐसा लगता है कि इस तरह के लोग कहां जा रहे हैं. वे इसके साथ क्या हासिल करना चाहते हैं? उद्देश्य क्या है? क्योंकि आप जो कुछ भी इकट्ठा कर रहे हैं वह लोगों के श्राप और लोगों की बुरी इच्छाएं हैं और कोई भी ऐसे व्यक्ति के लिए अच्छी कामना नहीं कर सकता जो ऐसा कर रहा है".

नफरत भरी टिप्पणियों पर मौनी रॉय ने शेयर किए अपने विचार

Mouni Roy

वहीं मौनी रॉय ने बताया कि नफरत भरी टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया समय के साथ कैसे बदली है. एक्ट्रेस ने कहा, "शुरू में जब मैं इंस्टाग्राम पर आई और मुझे बहुत नफरत मिली, तो मैंने हकीकत में उनके प्रोफाइल पर जाकर उन्हें ब्लॉक करने का प्रयास किया.अब मुझे बहुत दयनीय लगता है. जैसे, मुझे लगता है कि आपको उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए. ये लोग काल्पनिक लोग हैं, जो अपनी स्क्रीन के पीछे छिपकर ये सब लिखते हैं".

मौनी रॉय ने कही ये बात

Mouni Roy

इसके साथ- साथ मौनी रॉय ने बताया कि इस तरह की नेगेटिविटी फैंस के वास्तविक समर्थन को कैसे प्रभावित नहीं कर सकती. मौनी रॉय ने कहा कि, "आप या तो आधा गिलास भरा हुआ हो सकते हैं या आधा गिलास खाली, लोग. मैं अपने प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार को नकार नहीं सकती. मुझे सच में लगता है कि इंटरनेट का वह हिस्सा, जैसे सोशल मीडिया, बहुत ही घटिया जगह बन गया है क्योंकि लोग वास्तव में लोगों के बारे में बकवास और भद्दी बातें सिर्फ लाइक पाने के लिए लिख रहे हैं".

1 मई को रिलीज होगी 'द भूतनी' (The Bhootnii Release On 1 May)

The Bhootnii

'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast) में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh), पलक तिवारी, (Palak Tiwari) आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. पहले फिल्म अक्षय कुमार की केसरी 2 से टकराने वाली थी. फिल्म अब 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags : actress mouni roy photos | actress Mouni Roys marriage | Mouni Roy film | Mouni Roy films | Mouni Roy new look | Mouni Roy new photos | Mouni Roy news | mouni roy new series | The Bhootnii Trailer | The Bhootnii Trailer Release | sanjay dutt

Read More:

Vvan-Force of the Forest: 'Vvan-Force of the Forest' में अपनी अदाओं से Sidharth Malhotra को पागल बनाएंगी ये एक्ट्रेस

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म

Pahalgam Attack के बाद 'Abir Gulaal' के इंडिया में बैन पर बोले Javed Akhtar, कहा- 'वो भारत और पाकिस्तान चाहता है...'

Advertisment
Latest Stories