Advertisment

Mukesh Ambani के जन्मदिन पर जानिए, रिलायंस को नंबर 1 कैसे बनाया

ताजा खबर : भारत के मशहूर  बिजनेसमैन मुकेश अंबानी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहें हैं. उनके जन्मदिन पर जानिए कैसे उन्होंने अपनी कंपनी को नंबर 1 पर पहुंचाया.

New Update
Mukesh Ambani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर : भारत के मशहूर  बिजनेसमैन मुकेश अंबानी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहें हैं. उनका जन्म यमन के अदन शहर में हुआ था. पिता धीरूभाई अंबानी के देश लौटने के साथ ही वे भी यमन से भारत आ गए थे. उन्होंने  रिसायंस को खड़ा कर  बिजनेस में अहम भूमिका निभाई. 

मुकेश अंबानी ने रिलायंस को संभाला 

जब धीरूभाई ने मुकेश अंबानी से कहा 'पता करो तुम क्या करना चाहते हो' -  बिजनेसटुडे

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की मौत साल 2002 में हो गया. उसके बाद उन्होंने  रिलायंस कंपनी को संभला. तब से लेकर अब तक मुकेश अंबानी ने  सिर्फ आगे बढ़ते रहे उन्होंने आज करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है.इस समय करीब 20 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ रिलायंस बाजार मूल्याकंन में देश की सबसे बड़ी कंपनी है. बता दें, जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस था. तब रिलायंस का मार्केट कैप 75,000 करोड़ रुपये का था. रिलायंस का कारोबार आज के समय में पेट्रोलियम के साथ रिटेल, टेलीकॉम और ग्रीन एनर्जी एवं कई अन्य सेक्टर्स में फैला हुआ है. 

दुनिया के अमीर व्यक्ति में इतने नंबर पर है मौजूद 

मुकेश अंबानी आज के दौर  में दुनिया के 11वें  और भारत के सबसे व्यक्ति है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इडेक्स के मुताबिक, उनके पास 113 अरब डॉलर की संपत्ति है. 2024 में उनकी संपत्ति में 16 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. संपत्ति में इजाफा होने की बड़ी बजह रिलायंस के शेयर में उछाल आना है. इस साल की शुरुआत से लेकर अभी तक रिलायंस के शेयर ने निवेशकों को 12.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

Today's Celebrity Lifestyle Mukesh Ambani Children Luxury Lifestyle Know  Who Has A Palace And Owners Of Crores - Amar Ujala Hindi News Live -  Celebrity Lifestyle:मुकेश अंबानी के बच्चों की लाइफस्टाइल हैं

 कारोबार का किया बच्चों में ऐसे बंटवारा 

मुकेश अंबानी, रिलायंस के बिजनेस को विस्तार से फैलाने  के साथ इसे अपने बच्चों में भी अच्छे  तरीके से बांट रहे हैं. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का कारोबार देखती  है. वहीं, बड़े बेटे आकाश अंबानी जियो टेलीकॉम और छोटे बेटे अंनत अंबानी उनका  रिलायंस ग्रुप का ग्रीन एनर्जी बिजनेस संभलते है, जिसमें कंपनी बड़े स्तर पर निवेश कर रही है.

Tags : Mukesh Ambani

Read More:

Nysa के जन्मदिन से पहले Kajol ने बेटी पर लुटाया प्यार

किराए के फ्लैट में रहते थे शाहरुख-गौरी खान, चंकी पांडे ने किया खुलासा

Lok Sabha Elections: रजनीकांत और अजित कुमार ने चेन्नई में डाला वोट

नेहा धूपिया ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक घटना को याद किया, 'यह शर्मनाक था'

Advertisment
Latest Stories