/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/mukesh-khanna-defends-shah-rukh-khan-2025-08-06-11-24-08.jpeg)
Mukesh Khanna defends Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपने 33 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) मिला. आपको बता दें कि उन्हें यह पुरस्कार उनकी फिल्म 'जवान' (Jawan) के लिए मिला. ऐसे में शाहरुख के लिए सोशल मीडिया पर जहां प्यार उमड़ पड़ा, वहीं कुछ लोगों ने जूरी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस पुरस्कार के हकदार नहीं थे. इस बीच अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शाहरुख खान को 'जवान' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है.
मुकेश खन्ना ने किया शाहरुख खान सपोर्ट
अब, मुकेश खन्ना शाहरुख खान के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने आईएएनएस से कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान को इस फिल्म (जवान) के लिए नहीं, बल्कि 'स्वदेश' के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए था - याद रखें कि ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि उनके द्वारा पहले बनाए गए कई खूबसूरत गानों के लिए. शाहरुख पिछले 40 सालो से कड़ी मेहनत कर रहे हैं - इसलिए अगर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है तो इसमें गलत क्या है?"
उर्वशी रौतेला ने कही थी ये बात
दरअसल, साउथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर सवाल उठाए थे और जूरी के फैसले की निष्पक्षता पर संदेह जताया था. एक्ट्रेस ने सवाल उठाया था कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुनने के लिए कौन से मापदंड अपनाए गए थे?
शाहरुख खान ने किया था आभार व्यक्त
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के तुरंत बाद, शाहरुख खान ने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस, निर्देशकों और परिवार को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "नमस्कार और आदाब. कहने की ज़रूरत नहीं कि मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से अभिभूत हूं. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा". उन्होंने जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का विशेष रूप से धन्यवाद किया. "जूरी, अध्यक्ष, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा".
किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी और वह फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी हैं.
Tags : Urvashi rautela news | urvashi rautela news today | Mukesh Khanna News | shah rukh khan net worth | Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan new movie | shah rukh khan news | Shah Rukh Khan next film | Shah Rukh Khan next movie | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news today hindi | Shah Rukh Khan new project
Read More
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'