Advertisment

Mukesh Khanna ने Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 'ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि..'

ताजा खबर: Mukesh Khanna defends Shah Rukh Khan: मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को 'जवान' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है.

New Update
Mukesh Khanna defends Shah Rukh Khan:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mukesh Khanna defends Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपने 33 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) मिला. आपको बता दें कि उन्हें यह पुरस्कार उनकी फिल्म 'जवान' (Jawan) के लिए मिला. ऐसे में शाहरुख के लिए सोशल मीडिया पर जहां प्यार उमड़ पड़ा, वहीं कुछ लोगों ने जूरी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस पुरस्कार के हकदार नहीं थे. इस बीच अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शाहरुख खान को 'जवान' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है.

मुकेश खन्ना ने किया शाहरुख खान सपोर्ट

Mukesh Khanna and Shah Rukh Khan

अब, मुकेश खन्ना शाहरुख खान के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने आईएएनएस से कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान को इस फिल्म (जवान) के लिए नहीं, बल्कि 'स्वदेश' के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए था - याद रखें कि ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि उनके द्वारा पहले बनाए गए कई खूबसूरत गानों के लिए. शाहरुख पिछले 40 सालो से कड़ी मेहनत कर रहे हैं - इसलिए अगर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है तो इसमें गलत क्या है?"

उर्वशी रौतेला ने कही थी ये बात

urvashi rautela

दरअसल, साउथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर सवाल उठाए थे और जूरी के फैसले की निष्पक्षता पर संदेह जताया था. एक्ट्रेस ने सवाल उठाया था कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुनने के लिए कौन से मापदंड अपनाए गए थे?

शाहरुख खान ने किया था आभार व्यक्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के तुरंत बाद, शाहरुख खान ने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस, निर्देशकों और परिवार को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,  "नमस्कार और आदाब. कहने की ज़रूरत नहीं कि मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से अभिभूत हूं. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा". उन्होंने जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का विशेष रूप से धन्यवाद किया. "जूरी, अध्यक्ष, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा".

किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान 

king latest update

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी और वह फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी हैं.

Tags : Urvashi rautela news | urvashi rautela news today | Mukesh Khanna News | shah rukh khan net worth | Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan new movie | shah rukh khan news | Shah Rukh Khan next film | Shah Rukh Khan next movie | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news today hindi | Shah Rukh Khan new project

Read More

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

Border 2: Varun Dhawan और Medha Rana ने बॉर्डर 2 की शूटिंग के बाद किए स्वर्ण मंदिर में दर्शन, बोले- 'एक यात्रा का अंत हुआ'

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'

Advertisment
Latest Stories