Advertisment

एल्विश की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारुकी ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

बिग बॉस ओटीटी 2 और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रविवार 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस बीच अब एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारुकी ने प्रतिक्रिया दी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Munawar Faruqui

Elvish Yadav

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Elvish Yadav Arrested: बिग बॉस ओटीटी 2 और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रविवार 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ यूट्यूबर ही छाए हुए हैं. इस बीच अब एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारुकी ने प्रतिक्रिया दी हैं.

मुनव्वर फारुकी ने एल्विश की गिरफ्तारी पर दिया रिएक्शन

Munawar Faruqui instagram live for the first time after won bigg boss 17 Elvish  Yadav takes a dig Bigg Boss 17 जीतने के बाद लाइव आए मुनव्वर फारूकी, मिले  केवल इतने व्यूज;

आपको बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने नोएडा में एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे कुछ आइडिया नहीं है इस बारे में. मेरा फोन तो बंद था. मेरे फोन की बैटरी पूरी खत्म हो गई है. मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ”.

एल्विश यादव अपने हिंदू फैंस से मांगी थी माफी

elvish yadav: 'Bigg Boss' winners Elvish Yadav and Munawar Faruqui share  laughs at ISPL opening after past spat - The Economic Times

यही नहीं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुनव्वर फारुकी के साथ उनकी दोस्ती देखकर एल्विश यादव के हिंदू फैंस नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, मुनव्वर उन्हें कुछ नहीं लगता, न तो वह उन्हें दोस्त मानते हैं और न ही भाई. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "सबसे पहले जो भी मेरे हिंदू भाई है, उन सभी को मेरी तरफ से हाथ जोड़ के सॉरी है के आपको बुरा लगा के मैंने मुनव्वर को गले लगा लिया".

14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेंगे एल्विश यादव

वहीं एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रविवार, 17 मार्च को सांप को जहर देने के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया गया था. वहीं आज 18 मार्च 2024 कोएल्विश को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वह 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. नोएडा पुलिस अगले कुछ दिनों में पुलिस हिरासत की मांग करेगी.

Read More:

मां के बर्थडे पर इमोशनल हुए करण जौहर, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Dabangg 4: आ रहे हैं दबंग चुलबुल पांडे, अरबाज खान ने किया कन्फर्म

Mukesh Khanna ने Ranveer Singh को कहा 'नंगा होना है तो....'

एल्विश ने कबूल किया जुर्म,रेव पार्टियो में करते थे सांप का जहर सप्लाई

 

 

Advertisment
Latest Stories