Advertisment

IFFI 2025 में नंदमुरी बालकृष्ण को सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर किया गया सम्मानित

ताजा खबर: IFFI 2025: I56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया की ओपनिंग सेरेमनी में अनुपम खेर, मुजफ्फर अली, नंदमुरी बालकृष्ण और दूसरे कई स्टार्स शामिल हुए.

New Update
IFFI 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IFFI 2025: 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में चल रहा है, इस साल अपने ट्रेडिशनल इनडोर स्टेडियम सेरेमनी की जगह एक शानदार कार्निवल-स्टाइल परेड के साथ शुरू हुआ.IFFI 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में अनुपम खेर, मुजफ्फर अली, नंदमुरी बालकृष्ण और दूसरे कई स्टार्स शामिल हुए.

Advertisment

IFFI 2025: 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हुआ आगाज

नंदमुरी बालकृष्ण को किया गया सम्मानित

IFFI 2025

आपको बता दें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के गवर्नर पुष्पापति अशोक गजपति राजू और केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन के उद्घाटन भाषण के साथ, इस सेरेमनी में साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर सम्मानित भी किया गया.

उदयपुर की रॉयल वेडिंग में Ranveer Singh ने मचाई धूम, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर संग किया डांस

IFFI 2025

गोवा के चीफ मिनिस्टर ने कही ये बात

गोवा के चीफ मिनिस्टर, डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने भाषण में राज्य के एक इंटरनेशनल फ़िल्ममेकिंग डेस्टिनेशन के तौर पर उभरने पर ज़ोर दिया.उन्होंने कहा, "गोवा वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार है, और इसीलिए यह IFFI का परमानेंट घर बन गया है.हमारी खूबसूरत जगहें फिल्ममेकर्स को खींचती हैं, लेकिन हमारे मजबूत पॉलिसी रिफॉर्म्स ही उन्हें बार-बार वापस लाते हैं".

IFFI 2025 को लेकर बोले गोवा के चीफ मिनिस्टर

इसके साथ- साथ उन्होंने बताया कि IFFI 2025 क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी के कन्वर्जेंस थीम को सेलिब्रेट करता है, जो ग्लोबल क्रिएटिव रेवोल्यूशन में भारत की लीडरशिप को दिखाता है.गोवा के चीफ़ मिनिस्टर, डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि, "IFFI भारतीय टैलेंट को ग्लोबल पॉसिबिलिटीज से जोड़ता है.हमारा सपना गोवा को भारत की क्रिएटिव कैपिटल बनाना है.गोवा आएं, अपनी कहानियां सुनाएं, अपनी फिल्में शूट करें".

IFFI की शानदार शाम में शामिल हुए जैकी श्रॉफ

Jackie shroff

56वें ​​इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के रेड कार्पेट पर बेमिसाल चार्म देखने को मिला. जैकी श्रॉफ, IFFI की शानदार शाम में अपना आसान अंदाज़ और हमेशा रहने वाली ग्रेस लेकर आए.

Jackie shroff

Jackie shroff

Jackie shroff

हल्दी सेरेमनी में झूमे Smriti Mandhana और Palash Muchhal, भारतीय महिला टीम ने मचाई धूम

IFFI 2025 के रेड कार्पेट पर पहुंचे विधु विनोद चोपड़ा

IFFI 2025 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म क्रू से खूबसूरत कश्मीर घूमने और उस इलाके की अलग-अलग जगहों पर शूट करने की अपील की.  गोवा के पणजी में 56वें ​​इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में रेड कार्पेट पर बोलते हुएर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, “मैं अभी कश्मीर से आया हूं. मैं वहां छुट्टी पर था. मेरा मानना ​​है कि उन सभी को कश्मीर जाना चाहिए. मुझे इस बारे में कोई शक नहीं है”. मिशन कश्मीर, परिंदा और 12th फेल जैसी क्रिटिक्स की तारीफ वाली फ़िल्मों के डायरेक्टर र विधु विनोद चोपड़ा की मशहूर फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ IFFI में 8K में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई जा रही है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. IFFI 2025 क्या है? (What is IFFI 2025?)

IFFI 2025, यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025, भारत में होने वाला एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है जिसमें दुनिया भर की फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं.

2. IFFI 2025 कहाँ आयोजित हो रहा है? (Where is IFFI 2025 being held?)

यह महोत्सव गोवा में आयोजित किया जा रहा है, जैसे हर साल होता है.

3. IFFI 2025 की शुरुआत कैसे हुई? (How did IFFI 2025 begin?)

IFFI 2025 की शुरुआत एक भव्य परेड और समारोह के साथ की गई.

4. नंदमुरी बालकृष्ण को क्या सम्मान मिला? (What honor was given to Nandamuri Balakrishna?)

नंदमुरी बालकृष्ण को सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर विशेष सम्मान से नवाज़ा गया.

5. IFFI में कौन-कौन शामिल होता है? (Who participates in IFFI?)

फिल्ममेकर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टेक्नीशियंस और दुनिया भर के सिनेमा प्रेमी इसमें भाग लेते हैं.

Tags : IFFI 2025 | IFFI 2025 Celebrities | IFFI | 56th International Film Festival of India |Anupam Kher

Advertisment
Latest Stories