Advertisment

जब Kamal Haasan के कारण फूट-फूटकर रोए, Nawazuddin Siddiqui

ताजा खबर: Nawazuddin Siddiqui cried because of Kamal Haasan: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) कितने बेहतरीन एक्टर है, यह किसी से छिपा नहीं है.

New Update
kamal haasan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nawazuddin Siddiqui cried because of Kamal Haasan: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) कितने बेहतरीन एक्टर है, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने अपने हर किरदार को अपने अभिनय से जीवंत कर दिया. सिनेमा हाल से निकलने के बाद  शायद ही कोई ऐसा हो जो उनके अभिनय से प्रभावित ना हुआ हो. अपने हर किरदार को उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाया है. 

सह –अभिनेता में छोड़ी छाप 

Nawazuddin Siddiqui and kamal haasan

सह –अभिनेता होते हुए भी वे फिल्म में अभिनेता से ज्यादा प्रभाव छोड़ते हैं.  चाहे वह ‘पान सिंह तोमर’ का  'गोपी' हो या कहानी में 'ए. खान' या फिर पीपली लाइव में 'राकेश' , अपने हर किरदार में उन्होंने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था या फिर उनके किरदार को फिल्म से ही हटा दिया गया था. 

ऐसा ही एक किस्सा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) ने ‘द कपिल शर्मा शो' सीजन 2  में बताया है. इस शो में उनके साथ साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन भी मौजूद थे. यह किस्सा साल 2000 में आई फिल्म 'हे राम' से जुड़ा हुआ है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सहायक निर्देशक भी थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बताया ‘द कपिल शर्मा शो' सीजन 2  में  फोटो सेशन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई के फिल्म सिटी में हुआ था. मैं अपने 5-6 दोस्तों को लेकर गया था.  मैंने उनसे कहा, “बॉस 'हे राम'  आ रही है, मैंने काम किया है उममें.”  कमल हासन साहब मेरे पास आए और कहा, 'नवाज, अपने दोस्तों को बोल दो कि तुम्हारा रोल कट गया है. जिसपर 'दुखी नवाज ने कमल हासन से कहा, "सर मेरी बहुत बेज्जती हो जाएगी."

उनका दिल टूट गया था- कमल हासन

kamal haasan
इस पर शो में मौजूद एक्टर कमल हासन ने कहा , “मुझे उन पर गर्व है. वह 'हे राम' के सहायक निर्देशक भी थे. वह तब भी एक शानदार अभिनेता थे, फुटेज की वजह से सीन कट गया. वह अब इस बारे में सहजता से बात करते हैं, लेकिन उस दिन उनका दिल टूट गया था.”

वर्कफ्रंट

Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक कई बेहतरीन फ़िल्में की है, जिसमें-  मुन्नाभाई  MBBS, किक, हड्डी,  रईस,  मांझी: द माउंटेन मैन, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ़्राइडे , न्यूयॉर्क, पीपली लाइव, गैंग ऑफ़ वासेपुर 2,  कहानी, सेक्रेड गेम्स, मंटो , ठाकरे, घूमकेतु, जीनियस, बदलापुर, फ़िराक़,  लंचबॉक्स, बॉम्बे टॉकीज़, मिस लवली, बजरंगी भाईजान, बाबुमोशाय बंदूकबाज, अद्भुत, रामन राघव 2.0, रौतू का राज, सीरियस मेन, सेक्रेड गेम्स,  हरामखोर और फ्रीकी अली  जैसी  फ़िल्में शामिल है. 

नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 

Nawazuddin Siddiqui

आने वाले दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'आई एम नॉट एन एक्टर' (I'm Not An Actor)  में नज़र आयेंगे. इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सतरूपा भी हैं. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर मार्च में कैलिफोर्निया में ‘सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल 2025’  में होने वाला है. 

BY- Priyanka Yadav

Read More

Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट

'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव

Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’

Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल

Advertisment
Latest Stories