/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/panchayat-season-4-2025-07-08-13-42-49.jpg)
ताजा खबर: भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज (Web Series Panchayat) में शुमार पंचायत का चौथा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ और इसके तुरंत बाद ही सीजन 5 की घोषणा भी कर दी गई. लेकिन सीजन 4 को लेकर सोशल मीडिया पर एक किसिंग सीन की चर्चा ज़ोरों पर रही, जिसे आखिरकार शो से हटा दिया गया. इस सीन को लेकर अभिनेत्री सांविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की थी और अब अभिनेता जितेंद्र कुमार ने भी मीडिया से बातचीत में इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या था मामला?
सांविका, जो शो में 'रिंकी' का किरदार निभा रही हैं, ने कुछ समय पहले Just Too Filmy को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, "मैं इस सीन को लेकर नर्वस थी, क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी होगी और मैं खुद भी सहज नहीं थी. इसलिए मैंने इसे मना कर दिया. बाद में इसे हटाकर टंकी वाला सीन डाला गया."
जितेंद्र कुमार का जवाब
इस मुद्दे पर अब शो के लीड अभिनेता जितेंद्र कुमार ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि सांविका का बयान थोड़ा गलत ढंग से लिया गया. जब सीन की बात हुई, तो मैंने मेकर्स से कहा कि सबसे पहले उसकी सहमति ली जाए. उसका कम्फर्ट सबसे जरूरी था."उन्होंने आगे बताया, "हम इस सीन को कुछ इस तरह शूट करना चाहते थे कि जैसे दोनों किरदार एक-दूसरे को किस करने वाले हों और तभी लाइट चली जाए, जिससे यह एक कॉमिक सिचुएशन बने. लेकिन अंत में इसे अलग तरीके से शूट किया गया."
क्या किसिंग सीन को लेकर जितेंद्र को कोई आपत्ति थी?
इस सवाल पर जितेंद्र ने साफ किया, "मैंने शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना को किस किया था और इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन कर चुका हूं. मुझे व्यक्तिगत तौर पर कोई परेशानी नहीं है. लेकिन मेरे लिए ज़रूरी है कि सीन कहानी के हिसाब से फिट बैठे और दर्शकों से जुड़े."जितेंद्र ने सांविका की तारीफ करते हुए कहा, "वो बहुत ईमानदार और प्रोफेशनल हैं. उन्होंने सीन को लेकर जो भी कहा, वो उनके निजी विचार थे और हमें उनका सम्मान करना चाहिए."
क्या है पंचायत की खासियत?
पंचायत एक ऐसी वेब सीरीज (Panchayat Web Series) है जिसने ग्रामीण भारत की सच्ची और सादगीभरी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाया है. इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सांविका (Jitendra Kumar, Neena Gupta, Raghubir Yadav, Faisal Malik, Chandan Roy, Sanvika)और अन्य कई कलाकारों ने यादगार अभिनय किया है. शो के पहले तीन सीजन (Panchayat All Season) को जबरदस्त सफलता मिली और चौथे सीजन (Panchayat Season 4) को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, हालांकि समीक्षकों के बीच इसे लेकर कुछ मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.मेकर्स ने हाल ही में पुष्टि की है कि पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5) साल 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. उम्मीद है कि यह सीजन कहानी को और गहराई देगा और रिंकी और सचिव जी की केमिस्ट्री को एक नई दिशा देगा
Panchayat Season 4 | Panchayat Season 4 ott | Panchayat Season 4 Release Date | Panchayat 5 announcement | Sanvika | bollywood news
Read More
Bigg Boss 19 Premiere: 5 महीने का मनोरंजन, Salman Khan संग होगा इस दिन धमाकेदार डिजिटल प्रीमियर!
Aamir Khan Named Vishnu Vishal Daughter:आमिर खान ने रखा Vishnu Vishal और Jwala Gutta की बेटी का नाम?