Advertisment

Sourav Ganguly Biopic: ‘दादा’ के रोल के लिए क्यों नहीं चुने गए Ranbir-ayushman? Rajkumar Rao को कैसे मिला मौका?

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का आज, 8 जुलाई को जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके फैंस को

New Update
Sourav Ganguly Biopic
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Birthday) का आज, 8 जुलाई को जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है. लंबे समय से चर्चाओं में रही उनकी बायोपिक को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. खुद सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव निभाएंगे.

गांगुली ने खुद किया खुलासा

Sourav Ganguly Biopic

हाल ही में पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली ने बताया कि उनकी बायोपिक के लिए राजकुमार राव को फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से राजकुमार राव मेरी भूमिका निभाएंगे... लेकिन डेट्स की दिक्कतें हैं, इसलिए फिल्म को रिलीज होने में एक साल से ज्यादा लग सकता है.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्क्रिप्ट पर तेजी से काम हो रहा है और अगले साल तक फिल्म दर्शकों के सामने होगी.

इन सितारों के नाम थे चर्चा में

Sourav Ganguly Biopic: Rajkummar Rao

इस बायोपिक के लिए रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों के नामों की भी खूब चर्चा हुई थी. लेकिन रणबीर कपूर अपनी अन्य फिल्मों में व्यस्त होने के कारण यह प्रोजेक्ट नहीं कर सके और आयुष्मान खुराना भी किसी वजह से फिल्म से बाहर हो गए. इसके बाद राजकुमार राव को इस रोल के लिए फाइनल किया गया. राजकुमार अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं और फैंस को यकीन है कि वह 'दादा' के किरदार को बखूबी निभाएंगे.

रणबीर कपूर

निर्देशन और लेखन की कमान

Sourav Ganguly

फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे, जिन्होंने 'उड़ान', 'लुटेरा' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड प्रोजेक्ट्स दिए हैं. वहीं, स्क्रिप्ट अभय कोराणे द्वारा लिखी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए गांगुली और मेकर्स की कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बैठक भी हो चुकी है.

मैदान से बोर्ड रूम तक की कहानी

Sourav Ganguly

गांगुली की बायोपिक सिर्फ उनके क्रिकेटिंग करियर तक सीमित नहीं होगी. इसमें उनके 18,575 अंतरराष्ट्रीय रनों, उनकी आक्रामक कप्तानी, विदेशी दौरों पर मिली ऐतिहासिक जीतों, कोच ग्रेग चैपल के साथ हुए विवाद और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में उनके बोर्ड स्तर के योगदान को भी विस्तार से दिखाया जाएगा.

'धोनी' और '83' जैसी बायोपिक की उम्मीद

Sourav Ganguly

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर बनी 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 1983 वर्ल्ड कप (!983 World Cup) पर बनी '83' (Film 83) जैसी बायोपिक फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. अब फैंस को उम्मीद है कि सौरव गांगुली की कहानी (Sourav Ganguly) भी उतनी ही प्रेरणादायक और रोमांचक होगी.सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के इतिहास के उन सितारों में से हैं जिन्होंने न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी एक नई दिशा दी. अब उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है, जिसमें राजकुमार राव उनका किरदार निभाएंगे. यह फिल्म न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि सभी सिनेप्रेमियों के लिए एक खास अनुभव होने वाली है.

Sourav ganguly, sourav ganguly birthday, rajkummar rao, sourav ganguly biopic, dada, maharaja of indian cricket, vikramaditya motwane, abhay koranne|Sourav Ganguly Biopic Movie | sourav ganguly biopic actor | Rajkumar Rao | rajkumar rao news | rajkumar rao movies list | Entertainment News

Read More

Bigg Boss 19 Premiere: 5 महीने का मनोरंजन, Salman Khan संग होगा इस दिन धमाकेदार डिजिटल प्रीमियर!

Ramayana :रामायण में नहीं नजर आएंगे Bobby Deol, कुम्भकरण की भूमिका को लेकर उड़ रही थीं अफवाहें , जानिए सच्चाई

Aamir Khan Named Vishnu Vishal Daughter:आमिर खान ने रखा Vishnu Vishal और Jwala Gutta की बेटी का नाम?

Panchayat 5:पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान, जानिए कब रिलीज होगी भारत की सबसे Famous Web Series

Advertisment
Latest Stories