/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/bhulaiyaa-4-2025-10-31-16-37-09.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों कई बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ (Bhool Bhulaiyaa 4) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ी एक खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है — क्या फिल्म में इस बार नई मंजुलिका दिखाई देगी?
Read More: प्रणीत मोरे का आरोप — फरहाना भट्ट ने फुटेज के लिए बसीर अली के साथ बनाया ‘लव एंगल’?
क्या विद्या बालन और तब्बू को रिप्लेस करेंगी अनन्या पांडे?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/620x450-1.jpg_8-1-133693.jpg)
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइज़ी में मंजुलिका का किरदार अब तक विद्या बालन और तब्बू ने निभाया था. दोनों ने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार को अमर बना दिया.हालांकि, खबरें हैं कि इस बार मेकर्स ने मंजुलिका के लिए नया चेहरा फाइनल कर लिया है — और वह कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे हैं!हाल ही में अनन्या ने अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ कई फोटोज शेयर कीं. इसी बीच, कार्तिक आर्यन ने भी उनके लिए एक खास वीडियो पोस्ट किया जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया.
कार्तिक और अनन्या की मस्ती भरी वीडियो
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/11/VIDEO-Watch-what-happened-when-Ananya-Panday-accidentally-addressed-Kartik-Aaryan-as-%E2%80%98BRO%E2%80%99-670028.jpg)
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और अनन्या मस्ती करते नजर आए. वीडियो उनकी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ के सेट का था.वीडियो में अनन्या मजाक में कहती हैं —“तुमने मेरा गाना फिल्म से काट दिया!”इस पर कार्तिक हंसते हुए जवाब देते हैं “तुम्हारा गाना? मैं गाने में नहीं हूं क्या?”अनन्या तुरंत जवाब देती हैं —“हमारा गाना!”इस पर कार्तिक कहते हैं —“वाह! कितनी सेल्फलेस को-स्टार हो तुम.”यही मजेदार बातचीत देखकर फैंस ने नोटिस किया कि वीडियो में अनन्या ने ‘भूल भुलैया 4’ को लेकर एक मजेदार इशारा किया — उन्होंने कहा कि “वो शायद अगली मंजुलिका होंगी.”
Read More: अजय देवगन और रकुल प्रीत की जोड़ी ने इस गाने में मचाया धमाल!
कार्तिक ने बताया सच्चाई
वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या अनन्या पांडे वाकई मंजुलिका बनेंगी?हालांकि, कार्तिक आर्यन ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा —“सबसे निस्वार्थ अनन्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं… और यह जो अनाउंसमेंट है, वो सिर्फ मजाक था.”कार्तिक के इस बयान के बाद साफ हो गया कि अनन्या का “मंजुलिका” वाला कमेंट केवल मस्ती में कहा गया था, कोई ऑफिशियल कास्टिंग कन्फर्म नहीं है.
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/2024/06/Kartik-edited-1-1-717539.jpg)
फिल्म के चौथे भाग को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह फिल्म और भी थ्रिलिंग और सस्पेंसफुल होने वाली है.डायरेक्शन एक बार फिर अनीस बज्मी के हाथों में होगा और म्यूजिक प्रीतम देंगे.फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है.कार्तिक आर्यन इन दिनों लगातार काम में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में कैप्टन इंडिया, चंदू चैंपियन और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीता.
अब दर्शक उनकी अगली हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 4’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
Read More: कुनिका सदानंद पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा, नीलम और शहबाज भी बॉटम में पहुंचे?
FAQ
‘भूल भुलैया 4’ में नई मंजुलिका कौन होंगी?
अफवाहों के मुताबिक अनन्या पांडे नई मंजुलिका बन सकती हैं, लेकिन यह अब तक कन्फर्म नहीं है.
क्या विद्या बालन और तब्बू ‘भूल भुलैया 4’ में होंगी?
नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक्ट्रेस इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
अनन्या पांडे ने मंजुलिका बनने की बात क्यों कही?
उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मज़ाक में कहा था कि वो “अगली मंजुलिका” हो सकती हैं.
कार्तिक आर्यन ने इस पर क्या कहा?
कार्तिक ने साफ किया कि अनन्या का बयान सिर्फ मजाक था और कोई ऑफिशियल कास्टिंग नहीं हुई है.
‘भूल भुलैया 4’ का निर्देशन कौन कर रहा है?
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं.
Read More: ‘महाकाली’ में आग लगाने आईं भूमि शेट्टी — पहली झलक ने मचा दिया सोशल मीडिया पर तूफान
actor kartik aaryan | Actress Ananya Panday | kartik aaryan film
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t070822741z-f56b02de-ad3c-4375-879c-cd2edc8e108c-2025-10-31-12-38-21.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)