Advertisment

Farhana Bhatt : प्रणीत मोरे का आरोप — फरहाना भट्ट ने फुटेज के लिए बसीर अली के साथ बनाया ‘लव एंगल’?

रियलिटी शोज़: बिग बॉस सीजन 19 के घर में हर दिन एक नई जंग देखने को मिलती है. आज का एपिसोड भी इससे अलग नहीं था — जहां कप्तानी की रेस में भिड़ंत, इमोशनल टकराव और जलन ....

New Update
Farrhana Bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: बिग बॉस सीजन 19 के घर में हर दिन एक नई जंग देखने को मिलती है. आज का एपिसोड भी इससे अलग नहीं था — जहां कप्तानी की रेस में भिड़ंत, इमोशनल टकराव और जलन भरे पल देखने को मिले. आइए जानते हैं आज के एपिसोड की पूरी कहानी...

Read More: अजय देवगन और रकुल प्रीत की जोड़ी ने इस गाने में मचाया धमाल!

कप्तानी टास्क में भिड़े गौरव खन्ना और मालती चाहर

मालती चाहर और गौरव खन्ना

आज के कप्तानी कंटेंडरशिप टास्क के दौरान गौरव खन्ना और मालती चाहर, जो एक ही टीम में थे, आपस में ही भिड़ गए.टास्क के दौरान गौरव का टोन ऊंचा होने पर मालती ने नाराज़ होकर कहा —“मुझ पर मत चिल्लाओ, वरना मैं भी चिल्लाना जानती हूं.”इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. तान्या मित्तल ने भी आरोप लगाया कि टास्क के दौरान गौरव ने उन्हें धक्का दिया.हालांकि, आखिर में गौरव-मालती और प्रणीत-शहबाज की टीमों ने मिलकर कप्तानी की फाइनल रेस में जगह बना ली.

Read More: कुनिका सदानंद पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा, नीलम और शहबाज भी बॉटम में पहुंचे?

फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे की जबरदस्त बहस

Pranit More

टास्क के बाद घर में एक और बड़ा ड्रामा हुआ जब प्रणीत मोरे ने आरोप लगाया कि फरहाना भट्ट ने बेसिर अली के साथ “लव एंगल” बनाकर शो में टिके रहने की कोशिश की.
फरहाना ने पलटवार करते हुए कहा —“मुझे टिके रहने के लिए किसी के प्यार की जरूरत नहीं है.”दोनों के बीच जमकर तकरार हुई. प्रणीत ने आत्मविश्वास से कहा —“मैं तुमसे ज्यादा दिन घर में टिकूंगा.”वहीं फरहाना ने भी अपने तेवर दिखाते हुए जवाब दिया, जिससे माहौल और गर्म हो गया.

तान्या मित्तल की चाल — अमाल मलिक को लेकर बढ़ाई जलन

Tanya Mittal vs Amaal Mallik

इस एपिसोड का सबसे दिलचस्प हिस्सा तब आया जब तान्या मित्तल ने जानबूझकर अमाल मलिक का स्वेटशर्ट मालती चाहर के बकेट से निकालकर पहन लिया — सिर्फ उसे जलाने के लिए.मृदुल ने इस पर कमेंट किया —“ये लड़की कितनी चहचहाती और चुलबुली लगती है.”तान्या जब वो स्वेटशर्ट पहनकर बाथरूम से बाहर आईं तो मालती ने मुस्कुराकर देखा, और दोनों के बीच एक साइलेंट स्मर्क वॉर चल गई.अगले दिन फरहाना ने अशनूर कौर से शिकायत की कि हर दिन पोहे खाकर थक चुकी हैं और उन्हें अब “परांठा” चाहिए.मृदुल ने अशनूर का बचाव करते हुए कहा कि “किचन की ड्यूटी सबकी है, सिर्फ अशनूर की नहीं.”इस बात पर भी घर में माहौल थोड़ा गरम हो गया.

Read More:  ‘महाकाली’ में आग लगाने आईं भूमि शेट्टी — पहली झलक ने मचा दिया सोशल मीडिया पर तूफान

कप्तानी की फाइनल रेस — प्रणीत बनाम शहबाज

Pranit vs Shehbaz

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाया और कहा कि अब वोटिंग से तय होगा कि कप्तानी की फाइनल रेस में कौन जाएगा.बहुमत से प्रणीत मोरे और शहबाज बदेशा को चुना गया.आखिरी टास्क में प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहबाज पर बढ़त बना ली.इस दौरान गौरव खन्ना घायल हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टास्क पूरा किया.

Advertisment

FAQ 

आज के एपिसोड में किसके बीच झगड़ा हुआ?

गौरव खन्ना और मालती चाहर के बीच कप्तानी टास्क के दौरान झगड़ा हुआ.

तान्या मित्तल ने अमाल मलिक का स्वेटशर्ट क्यों पहना?

उन्होंने जानबूझकर मालती चाहर को जलाने के लिए वो स्वेटशर्ट पहना.

फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे के बीच क्या हुआ?

प्रणीत ने आरोप लगाया कि फरहाना ने शो में टिके रहने के लिए ‘लव एंगल’ का इस्तेमाल किया.

कप्तानी की फाइनल रेस में कौन-कौन पहुंचा?

प्रणीत मोरे और शहबाज बदेशा फाइनल रेस में पहुंचे.

गौरव खन्ना को क्या हुआ?

कप्तानी टास्क के दौरान गौरव खन्ना घायल हो गए, लेकिन उन्होंने खेल जारी रखा.

Read More : 59 की उम्र में भी जवान दिखने का राज बताया शाहरुख खान ने

farhana bhatt | baseer ali | Pranit More in bigg boss 19 | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST

Advertisment
Latest Stories