/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/these-actress-stole-someone-boyfriend-2025-07-19-16-42-27.jpg)
ताजा खबर: मनोरंजन की दुनिया जितनी रंगीन दिखती है, उतनी ही जटिल भी है. छोटे पर्दे की हसीनाएं न सिर्फ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती हैं, बल्कि कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. खासकर जब मामला किसी और के बॉयफ्रेंड या पति को ‘चुराने’ का हो, तब सोशल मीडिया पर हंगामा मच जाता है. आइए नज़र डालते हैं उन अदाकाराओं पर, जिन पर किसी और की रिलेशनशिप में तीसरा पहिया बनने के आरोप लगे.
Srishti Rode बनीं किसी की सौतन
'बिग बॉस' फेम सृष्टि रोड़े का नाम अभिनेता मनीष नागदेव से जुड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष पहले से मुस्कान अरोड़ा के साथ रिश्ते में थे. कहा जाता है कि सृष्टि की वजह से मनीष ने मुस्कान से दूरी बना ली और बाद में सृष्टि से सगाई कर ली. इस रिश्ते ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाया.
Himanshi Parashar पर लगे गंभीर आरोप
टीवी एक्ट्रेस हिमांशी पारशर को लेकर यह खबरें आईं कि वह करण मेहरा को डेट कर रही थीं. वहीं करण उस समय अपनी पत्नी निशा रावल के साथ रिश्ते में थे. कहा गया कि हिमांशी के चलते दोनों के बीच झगड़े हुए और अंततः मामला तलाक तक जा पहुंचा.
Rakhi Sawant और Aadil का विवाद
राखी सावंत हमेशा से विवादों की रानी रही हैं. जब उन्होंने आदिल खान दुर्रानी से रिश्ते की बात कही, तब एक महिला रोशिना देलावरी ने सामने आकर दावा किया कि आदिल पिछले 4 सालों से उसके साथ रिलेशन में था. इस खुलासे के बाद राखी को काफी ट्रोल किया गया.
Ankita Bhargava ने चुराया Karan Patel का दिल
करण पटेल और काम्या पंजाबी का रिश्ता इंडस्ट्री में काफी मशहूर था. लेकिन अचानक करण ने काम्या से दूरी बनाकर अंकिता भार्गव से शादी कर ली. ये खबर न सिर्फ काम्या के लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी हैरान करने वाली थी.
Bipasha Basu की एंट्री से टूटी शादी
करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई थी. तलाक के बाद उन्होंने जेनिफर विंगेट से शादी की, लेकिन जल्द ही उस रिश्ते का भी अंत हो गया. इसके बाद करण ने बिपाशा बसु को डेट करना शुरू किया और बाद में शादी भी कर ली.
Rupal Tyagi ने तोड़ दिया रिश्ता
'सपने सुहाने लड़कपन के' सेट पर रुपल त्यागी और अंकित गेरा की नजदीकियों ने तब तहलका मचा दिया जब यह सामने आया कि अंकित उस समय अदा खान को डेट कर रहे थे. जब अदा को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने फौरन रिश्ता खत्म कर दिया.
Benafsha Soonawalla and Priyank Sharma की बढ़ती नजदीकियां
'बिग बॉस 11' में बेनफ्शा और प्रियांक की बढ़ती नजदीकियों ने दिव्या अग्रवाल को इतना आहत किया कि उन्होंने शो में आकर ही ब्रेकअप कर लिया. सोशल मीडिया पर बेनफ्शा को जमकर ट्रोल किया गया
Queen Jeniffer Winget
Read More
Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'