Advertisment

Theft At Celebrities Home: सिलेब्रिटीज़ के घरों में बढ़ती जा रही हैं घुसपैठ, संगीता बिजलानी के अलावा ये सितारे भी बन चुके हैं निशाना

ताजा खबर: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के लोनावला स्थित फार्महाउस में चोरी की खबर ने मनोरंजन जगत में सनसनी फैला दी है. यह घटना ना केवल चौंकाने वाली है,

New Update
Theft At Celebrities Home
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के लोनावला स्थित फार्महाउस में चोरी की खबर ने मनोरंजन जगत में सनसनी फैला दी है. यह घटना ना केवल चौंकाने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे मशहूर हस्तियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी सेलेब्रिटी के घर में चोरी या घुसपैठ की वारदात हुई हो. इससे पहले भी कई सितारों के घरों में इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Sangeeta Bijlani के फार्महाउस में तोड़फोड़ और चोरी

Sangeeta Bijlani

पवना डैम के पास स्थित संगीता बिजलानी के फार्महाउस में अज्ञात चोरों ने घुसपैठ की. जब अभिनेत्री करीब चार महीने बाद वहां पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि मेन गेट और खिड़कियों की ग्रिल टूटी हुई हैं. घर के अंदर मौजूद टीवी सेट गायब था, जबकि CCTV कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. उन्होंने तुरंत पुणे रूरल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Saif ali khan पर हमला

Saif Ali Khan

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी ऐसे ही एक भयावह अनुभव से गुजर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक घुसपैठिए ने उनके बेटे तैमूर के कमरे में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था. आरोपी ने सैफ से एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. यह मामला काफी चौंकाने वाला था.

Aditya Roy Kapur के घर में फैन की घुसपैठ

Aditya Roy Kapur

एक अन्य घटना में आदित्य रॉय कपूर के घर में दुबई से आई एक फैन ने घुसपैठ की. वह खुद को कपड़े देने वाली बताकर घर में दाखिल हो गई और अभिनेता के आने का इंतजार करने लगी. हालांकि, समय रहते मामले को संभाल लिया गया.

Sonam Kapoor के घर से चोरी

Sonam Kapoor Ahuja

2022 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली स्थित घर में एक नर्स और उसके पति द्वारा लगभग 2.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने FIR दर्ज की थी.

Shahrukh khan के घर 'मन्नत' में घुसे दो युवक

Shah Rukh Khan

2023 में दो युवक बिना इजाजत शाहरुख खान के बंगले मन्नत में घुस गए और वहां करीब 8 घंटे तक छिपे रहे. ये युवक तड़के 3 बजे घुसे और सुबह 10:30 बजे पकड़े गए.

Rupali Ganguly के घर से नौकरानी ने उड़ाए लाखों

Rupali

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने 2015 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से नौकरानी ने करीब 71 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए. यह घटना उनके लिए बेहद व्यक्तिगत और भावनात्मक आघात थी.

Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में महिला की घुसपैठ

Salman Khan

मई 2025 में, एक महिला को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह घटना तब हुई जब अभिनेता पहले से ही बिश्नोई गैंग की धमकियों के चलते सुरक्षा घेरे में थे.

Shilpa shetty के घर भी हुई चोरी

Shilpa Shetty

2023 में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित घर में भी चोरी की वारदात हुई थी, जब दोनों छुट्टियों पर थे.

Read More

Prabhas Bald Photo:प्रभास की वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या सच में हो गए हैं गंजे? टीम ने बताई सच्चाई

Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'

Suspense-Thriller Movies On OTT:सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये बॉलीवुड फिल्में इस वीकेंड आपके मूड को बना देंगी खास

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Nidhi Bhanushali:‘सोनू’ फेम निधि का खुलासा तारक मेहता छोड़ने का नहीं है कोई पछतावा, बोलीं " रिश्ता और...."

Advertisment
Latest Stories