/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/VVXvJUSOocud21RJRSH8.jpg)
Zee Zest Unlimit Award 2025: मंगलवार, 4 मार्च को मुंबई में ज़ी ज़ेस्ट अनलिमिट अवार्ड्स 2025 (Zee Zest Unlimit Award 2025) इवेंट का आयोजन किया गया. इस अवार्ड इवेंट में बी-टाउन की कई एक्ट्रेस जैसे नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha), अदा शर्मा (Adah Sharma), अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) और सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) स्टाइलिश लुक में नजर आई. आइये जानते हैं कि इस अवार्ड इवेंट में कौन किस लुक में पहुंचा.
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)
मंगलवार को हुए (Zee Zest Unlimit Award 2025) इवेंट में फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) एकदम यूनिक आउटफिट पहनकर पहुंची. उन्होंने व्हाइट बॉडीफिट ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन, ग्लोसी मेकअप और हाई हील्स के साथ पूरा किया था. इस लुक में वे बेहद सेक्सी लग रही थी.
अदा शर्मा (Adah Sharma)
वहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इस अवॉर्ड नाइट में काफी गॉर्जियस लुक में देखी गयी. उन्होंने ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है. जिसमें वो अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी.
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)
टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) Zest Unlimited Award नाइट में ग्लैमरस अंदाज में पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक डिज़ाइनर आउटफिट पहना था. जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही थी.
ऑरा (Aoora)
कोरियन सिंगर ऑरा (Aoora), जो बॉय बैंड डबल A और Aoora & Hoik के मेंबर है, इस इवेंट में कूल लुक में पहुंचे.
रणवीर बरार (Ranveer Brar)
मंगलवार को Zest Unlimited Award नाइट में शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar )और शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) भी देखे गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को पोज भी दिए.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
बिग बॉस में नज़र आने वाली एक्ट्रेस सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) इस इवेंट में ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में देखी गयी.
यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra)
बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) भी इस में शामिल हुई. उन्होंने ग्रीन कलर की शोर्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वे काफी क्यूट लग रही थी.
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana)
एक्टर एंड सिंगर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) इस इवेंट में कूल लुक में नज़र आए. इस मौके पर उन्होंने मीडिया को पोज भी दिए.
अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar)
एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) इस अवार्ड इवेंट में ब्लैक कोट-सेट में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी हॉट लग रही थी.
अमन गाँधी और शगुन शर्मा ((Aman Gandhi and Shagun Sharma)
ज़ी ज़ेस्ट अनलिमिट अवार्ड्स 2025 में टीवी एक्टर अमन गाँधी (Aman Gandhi) और शगुन शर्मा (Shagun Sharma) व्हाइट ड्रेस में पहुंचे. इन सितारों के अलावा ज़ी ज़ेस्ट अनलिमिट अवार्ड्स 2025 में मनोरंजन जगत के कई कई लोकप्रिय चेहरे नज़र आए.
By Priyanka Yadav
Read More
Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम