Birthday Special: जब परेश रावल ने अपनी कॉमेडी से जीता दर्शकों का दिल!

ताजा खबर: ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें और ऐसे ही 10 मजेदार डायलॉग बताते हैं जिन्हें सुनकर दर्शक आज भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं.

author-image
By Asna Zaidi
Paresh Rawal Birthday Special

Paresh Rawal

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1955 में परेश रावल का जन्म मुंबई में एक साधारण परिवार में हुआ. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद परेश रावल अपने तमाम किरदारों से करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचने में कामयाब रहे. अब तक परेश रावल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने ना केवल विलेन का रोल बखूबी निभाया बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें और ऐसे ही 10 मजेदार डायलॉग बताते हैं जिन्हें सुनकर दर्शक आज भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. परेश रावल को सही पहचान फिल्म ‘नाम’ से मिली. परेश ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक के तौर पर स्थापित कर दिया था.

फिल्म 'हेराफेरी’ में परेश रावल पहली बार हास्य भूमिका में दिखें. इस फिल्म की अपार सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक से कॉमेडी का बादशाह बना दिया. उसके बाद परेश रावल कई कॉमेडी फिल्मों जैसे हंगामा , फिर हेरा फेरी , हेरा फेरी 3 , वेलकम और गोलमाल में नज़र आए और अपने बेहतरीन अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ी.

 

फिल्म-रेडी

आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा लेकिन भेजे में भेजा ही नहीं भेजा.

फिल्म- हिम्मतवाला

ये हाथ है कि हथौड़ा? कीड़ों की बस्ती में ये क्यूं आ गया मकौड़ा?

फिल्म- अंदाज अपना अपना

तेजा मैं हूं, मार्क इधर है.

फिल्म- हेरा फेरी

Hera Pheri 3 Paresh Raval make shocking confession says he grew  overconfident during hera pheri kartik aaryan | Hera Pheri 3: फिर हेरा फेरी  के दौरान ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे परेश रावल,

उठा ले रे बाबा उठा ले, मेरे को नहीं, इन दोनों को उठा ले.

फिल्म- हेरा फेरी

ये बाबूराव का स्टाइल है.

फिल्म- हेरा फेरी

हेरा फेरी 3: नई किस्त में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर से  मिलेंगे

वो मैं मस्त तेल में फ्राई करके, वो मैं खा गया.परेश रावल ने हेरा फेरी में जो 'बाबू भइया' का किरदार निभाया है उसे देख लोग आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है और अक्सर सोशल मीडिया पर लोग 'बाबू भइया' के मशहूर डायलॉग के memes शेयर करते हैं.

फिल्म- हंगामा

Hungama celebrates 20 years of release: Paresh Rawal talks about the remake

कौवा कितना भी वाशिंग मशीन में नहा ले बगुला नहीं हो जाता.

फिल्म- गोलमाल

चालीस साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, भगवान... पति पत्नी को सिर्फ गोली मार सकता है सीटी नहीं.

publive-image

यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि परेश रावल की पत्नी स्वरूप मिस इंडिया रह चुकी हैं. साल 1979 में उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और ये खिताब अपने नाम किया. परेश और स्वरूप के दो बेटे हैं. इनमें से एक का नाम आदित्य और दूसरे का नाम अनिरुद्ध है. 

publive-image

publive-imagepublive-image

 

Read More:

आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म का हुआ एलान, रिलीज डेट साई सामने!

अल्लू अर्जुन और रश्मिका स्टारर पुष्पा 2 का दूसरा सॉन्ग 'अंगारों' आउट

इन पॉपुलर गानों ने Sidhu Moosewala को दिलाई थीं अलग पहचान

Imran Khan ने फिल्म जाने तू या जाने ना के सीक्वल को लेकर दिया रिएक्श

 

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe