Advertisment

Sudhir Dalvi: साईं बाबा फेम सुधीर दलवी की हालत गंभीर, इलाज के नहीं पैसे

ताजा खबर: Sudhir Dalvi: साईं बाबा की भूमिका से अमर हुए एक्टर सुधीर दल्वी की हालत गंभीर हैं. परिवार ने मेडिकल खर्चों के चलते फिल्म जगत के लोगों से मदद मांगी है.

New Update
Sudhir Dalvi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sudhir Dalvi: 1977 की मशहूर फिल्म ‘शिर्डी के साईं बाबा’(Shirdi Ke Sai Baba) में साईं बाबा की भूमिका से अमर हुए एक्टर सुधीर दल्वी (Sudhir Dalvi) की तबीयत इन दिनों नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उन्हें सेप्सिस की वजह से गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है. 86 साल के सुधीर फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती (Sudhir Dalvi hospitalised) हैं, जहां वे अक्टूबर की शुरुआत से इलाज करवा रहे हैं. परिवार ने मेडिकल खर्चों के चलते फिल्म जगत के लोगों से मदद मांगी है.

Advertisment

सुधीर दल्वी के इलाज के लिए 15 लाख की हैं जरुरत 

Sudhir Dalvi

बता दें सुधीर दल्वी के परिवार ने उनके इलाज के लिए लगभग 10 लाख का भुगतान किया है. डॉक्टरों ने कहा कि खर्च 15 लाख तक जा सकता है. उनकी पत्नी, सुहास दल्वी ने बताया कि 8 अक्टूबर को उन्हें बहुत ज़्यादा दर्द हुआ. उनके हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें ICU में रखा गया था.

सुधीर दल्वी को हुआ हैं सेप्सिस इन्फेक्शन

Sudhir Dalvi

वहीं सुधीर दल्वी की पत्नी सुहास दल्वी ने कहा "तभी हमें पता चला कि यह सेप्सिस इन्फेक्शन है, जिसने उनके सभी जोड़ों को प्रभावित किया है और क्योंकि इन्फेक्शन अब उनके खून में फैल गया है, इसलिए रिकवरी बहुत धीमी हो रही है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे साथ ऐसा कुछ होगा, और इसलिए यह इमोशनली और फाइनेंशियली बहुत मुश्किल समय है".

Arun Khetarpal: अरुण खेत्रपाल की प्रेरणादायक कहानी सुनाएंगे अगस्त्य नंदा

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने किया डोनेट

एक पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर सुधीर के बारे में एक पोस्ट शेयर किया. इस पर रिएक्ट करते हुए रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी मदद के लिए आगे आई. उन्होंने वायरल भयानी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह हो गया, आपके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं." 

यूजर्स ने रिद्धिमा कपूर साहनी को किया ट्रोल

riddhima kapoor

वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी के कमेंट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें  ट्रोल करने लगे. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि "उन्हें यहां भी अटेंशन चाहिए था," जबकि दूसरों ने कहा कि "मदद चुपचाप करनी चाहिए." रिद्धिमा ने इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, "ज़िंदगी में सब कुछ दिखावा करने के लिए नहीं होता. जरूरतमंद की अपनी पूरी क्षमता से मदद करना सबसे बड़ा आशीर्वाद है."

Ramayana: भगवान राम की भूमिका पर Ranbir Kapoor के समर्थन में उतरे सद्गुरु

सुधीर दल्वी का करियर (Sudhir Dalvi Career)

Sudhir Dalviसाईं बाबा के रोल के बाद सुधीर को रामानंद सागर की टीवी सीरीज रामायण में गुरु वशिष्ठ का रोल निभाने के लिए और ज्यादा फेम मिला. उन्होंने बुनियाद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और जुनून में भी काम किया. एक्टर श्याम बेनेगल की भारत एक खोज में भी नज़र आए थे. उन्हें आखिरी बार 2006 में वो हुए न हमारे में देखा गया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: सुधीर दल्वी कौन हैं? (Who is Sudhir Dalvi?)

उत्तर: सुधीर दल्वी एक वरिष्ठ भारतीय अभिनेता हैं, जो 1977 की फिल्म ‘शिर्डी के साईं बाबा’ में साईं बाबा की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं.

प्रश्न 2: सुधीर दल्वी की तबीयत अभी कैसी है? (What is Sudhir Dalvi’s current health condition?)

उत्तर: वर्तमान में सुधीर दल्वी बीमार हैं और उन्हें सेप्सिस के कारण गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्रश्न 3: सुधीर दल्वी इस समय कहां भर्ती हैं? (Where is Sudhir Dalvi hospitalized?)

उत्तर: वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रश्न 4: सुधीर दल्वी की उम्र कितनी है? (How old is Sudhir Dalvi?)

उत्तर: सुधीर दल्वी की उम्र लगभग 86 वर्ष है.

प्रश्न 5: सुधीर दल्वी और किन फिल्मों या शोज़ में नजर आ चुके हैं? (What other works is Sudhir Dalvi known for?)

उत्तर: सुधीर दल्वी ने ‘शिर्डी के साईं बाबा’ के अलावा कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘वक्त’, ‘कभी कभी’, ‘हमलोग’, ‘रामायण’ और ‘स्वामी’ जैसी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

Tags : Sudhir Dalvi | Shirdi Ke Sai Baba | riddhima kapoor sahni | Sudhir Dalvi hospitalised

Advertisment
Latest Stories