Advertisment

तापसी पन्नू स्टारर Phir Aayi Hasseen Dillruba की रिलीज डेट आई सामने

ताजा खबर: तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं अब 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं.

New Update
Phir Aayi Hasseen Dillruba
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Phir Aayi Hasseen Dillruba: तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. वहीं अब तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

इस दिन रिलीज होगी 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 

आपको बता दें सोशल मीडिया पर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए फिल्म का एक एनिमेटेड मोशन पोस्टर शेयर किया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीड डेट से पर्दा उठाते हुए लिखा, "9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम. फिर आई हसीन दिलरुबा, 9 अगस्त को रिलीज हो रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर".

अब आएगा कातिलाना मानसून 

वीडियो की शुरुआत बैकग्राउंड में 'एक हसीना थी' गाने से होती है. बाद में तापसी कहती हैं, "9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून." वीडियो में तापसी जिस किताब को पढ़ती नजर आ रही हैं, उस पर भी ये शब्द लिखे हैं. इसके बाद विक्रांत मैसी कहते हैं, "9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ." ये शब्द उस किताब के कवर पर भी लिखे हैं जिसे विक्रांत पढ़ रहे हैं और उनके चेहरे पर सख्त भाव है. वीडियो में एक नए किरदार का खुलासा किया गया है जिसे फिल्म में पेश किया जाएगा. सनी कौशल ने अपनी आवाज की शुरुआत इस तरह की, "9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का ज़हर निगलेंगे." सनी के चेहरे पर एक शरारती भाव है, जो दर्शाता है कि वह रानी (तापसी) और रिशु (विक्रांत) की दुनिया में उथल-पुथल लाएगा.

फिल्म को लेकर तापसी पन्नू ने कहीं ये बात

दिसंबर 2023 में तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मैसी ने हसीन दिलरुबा के सीक्वल की शूटिंग पूरी कर ली है.इस बारे में तापसी पन्नू ने कहा, “यह सीक्वल है. तो, निरंतरता एक तारीके से होती है. मैं यही कहूंगी कि फिर आई हसीन दिलरुबा की रानी में थोड़ा ज्यादा प्यार है, थोड़ा ज्यादा हिम्मत है और थोड़ा ज्यादा पागलपन है क्योंकि जो पागलपन के हद से ना गुज़रे वो प्यार ही क्या? होश में तो रिश्ते निभाते जाते हैं”. 

2021 में रिलीज हुई थी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' 

हसीन दिलरुबा - विकिपीडिया

'हसीन दिलरुबा' 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत और एक्टर हर्षवर्धन राणे भी थे. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी.

ReadMore:

Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित

कनाडा में कॉन्सर्ट से पहले PM जस्टिन ट्रूडो ने की दिलजीत से मुलाकात

'जिंदगी गुलजार है' के सीक्वल को लेकर सनम सईद ने शेयर की अपडेट

राजकुमार राव- श्रद्धा कपूर स्टारर Stree 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories