Advertisment

Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित

रियलिटी शोज़: बिग बॉस ओटीटी 3 से हर हफ्ते शो से कोई न कोई कंटेस्टेंट बाहर हो रहा हैं. वहीं शो के तीसरे हफ्ते से ‘वड़ा पाव गर्ल’उर्फ चंद्रिका दीक्षित बाहर हो चुकी हैं. 

New Update
 Chandrika Dixit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपनी स्ट्रीमिंग शुरू होने के बाद से ही प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है. हर हफ्ते शो से कोई न कोई कंटेस्टेंट बाहर हो रहा हैं. वहीं शो के तीसरे हफ्ते से ‘वड़ा पाव गर्ल’उर्फ चंद्रिका दीक्षित बाहर हो चुकी हैं. 

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’

आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 से चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​‘वड़ा पाव गर्ल’ बाहर हो चुकी हैं. वह नीरज गोयत, पायल मलिक, पोलोमी दास और मुनीषा खटवानी के बाद शो से बाहर होने वाली पांचवीं कंटेस्टेंट हैं.

अनिल कपूर ने वीकेंड का वार में लगाई चंद्रिका दीक्षित की क्लास

13 जुलाई के एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित को उनके पाखंड के लिए आड़े हाथों लिया. अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच के मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की ओर इशारा करते हुए, अनुभवी अभिनेता ने कहा, “चंद्रिका, आपके इस घर में कोई मुद्दा नहीं है. आपको विक्टिम कार्ड खेलना पसंद है. एक वाक्य जो हो जाता है, उसको बार-बार उछाल के एक अलग कोण देने का आपने हमेशा काम किया है. फिर, अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित से पूछा, “इस घर में आपका वजूद क्या है? लड़की के बार में अगर लड़का कमेंट करे गलत, लेकिन लड़की कमेंट कर सकती है चंद्रिका? "तुम्हें पता है क्या कहते हैं इसे? पाखंड”.

बिग बॉस के घर में शामिल हैं 13 कंटेस्टेंट

वहीं बिग बॉस के घर से बॉक्सर नीरज गोयत, पायल मलिक, चंद्रिका दीक्षित और पॉलोमी दास बाहर हो चुकी हैं. शो में अब सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, लव कटारिया, रैपर नैजी और मुनीषा खटवानी शामिल हैं.

ReadMore:

कनाडा में कॉन्सर्ट से पहले PM जस्टिन ट्रूडो ने की दिलजीत से मुलाकात

'जिंदगी गुलजार है' के सीक्वल को लेकर सनम सईद ने शेयर की अपडेट

राजकुमार राव- श्रद्धा कपूर स्टारर Stree 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

भाई अनंत की शादी में दिखा Isha Ambani का रॉयल लुक

Advertisment
Latest Stories