पीएम नरेंद्र मोदी ने मधुरा पंडित जसराज के निधन पर व्यक्त किया शोक ताजा खबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज और मधुरा पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज को संबोधित एक आधिकारिक पत्र में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. By Asna Zaidi 30 Sep 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर दिवंगत पंडित जसराज की पत्नी और प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती वी.शांताराम की बेटी मधुरा पंडित जसराज का निधन हाल ही में उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ. लेखिका-फिल्मकार मधुरा पंडित जसराज के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा हैं. वहीं इस दुख के समय पर बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज और मधुरा पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज को संबोधित एक आधिकारिक पत्र में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने मधुरा पंडित जसराज के निधन पर व्यक्त किया शोक आपको बता दें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसेज के दौरान मधुरा पंडित जसराज के योगदान और अपने पति के साथ उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया. पत्र में लिखा था कि, “सुश्री दुर्गा जसराज जी,आपकी माता श्रीमती मधुरा पंडित जसराज जी के निधन का समाचार प्राप्त हुआ. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. श्रीमती मधुरा पंडित जसराज जी को बचपन से ही परिवार में फिल्मों से जुड़ी बारीकियों को जानने एवं समझने का अवसर मिला और इस कारण शुरुआत से ही उनका संगीत और फिल्मों के प्रति खास लगाव रहा. महान गायक पंडित जसराज जी की पत्नी के रूप में वह उनकी ऊर्जा थीं. पंडित जसराज जी के साथ मिलकर उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री और नाटकों का निर्देशन किया. आगे चलकर उन्होंने फिल्मकार और लेखिका के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित की". पीएम मोदी ने मां के खोने के भावनात्मक दुख को किया व्यक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे मां को खोने के भावनात्मक दुख को संबोधित करते हुए कहा, "मां का साथ छूटना, जीवन के सबसे दुखदायी पलों में से एक है. इस दुःख की घड़ी में आपके मन की व्यथा को मैं समझ सकता हूं. उनके निधन से आपके जीवन में आए खालीपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है. श्रीमती मधुरा पंडित जसराज जी परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं. आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, पर उनके द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें. ॐ शांति". मधुरा पंडित जसराज का करियर लेखिका, फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर के तौर पर सक्रिय मधुरा ने अपने पति को श्रद्धांजलि स्वरूप 2009 में 'संगीत मार्तंड पंडित जसराज' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. इसके अलावा उन्होंने अपने पिता वी. शांताराम की जीवनी और कई अन्य उपन्यास भी लिखे. बता दें, मधुरा जसराज से पहले पंडित जसराज का अगस्त 2020 में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. उन्होंने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जसराज एक शास्त्रीय गायक थे जिन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. जसराज और मधुरा पंडित की बेटी दुर्गा एक संगीतकार और अभिनेत्री हैं. वहीं, उनके बेटे शारंग देव एक संगीत निर्देशक हैं. Read More: शेफाली, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल ने शुरु की दिल्ली क्राइम 3 की शूटिंग जूनियर एनटीआर स्टारर Devara ने वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित ‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ को लेकर निर्देशक ने दिया बयान #pm modi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article