Advertisment

Prabhas Bald Photo:प्रभास की वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या सच में हो गए हैं गंजे? टीम ने बताई सच्चाई

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और 'बाहुबली' फेम अभिनेता प्रभास इन दिनों एक वायरल तस्वीर के चलते सुर्खियों में हैं. प्रभास ने अपने अभिनय

New Update
Prabhas Bald Photo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और 'बाहुबली' (Bahubali) फेम अभिनेता प्रभास इन दिनों एक वायरल तस्वीर के चलते सुर्खियों में हैं. प्रभास ने अपने अभिनय और शानदार व्यक्तित्व से करोड़ों दिल जीते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया. यह तस्वीर इतनी तेजी से वायरल हुई कि कुछ ही समय में इस पर मिलियनों व्यूज़ आ गए.

वायरल तस्वीर ने खड़े किए सवाल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर प्रभास की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह बिना बालों के नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में उनका सिर काफी खाली दिखाई दे रहा है, जिससे फैन्स को यकीन ही नहीं हुआ कि क्या वाकई प्रभास गंजे हो चुके हैं. एक फोटो में वह किसी पार्टी में ड्रिंक करते दिख रहे हैं और दूसरी में साफ तौर पर सिर पर बाल नज़र नहीं आ रहे.इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया था – "प्रभास बिना विग", जिससे लोगों में और भी ज्यादा भ्रम पैदा हो गया. इसके बाद फैंस की चिंता बढ़ गई और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

हेल्थ को लेकर बढ़ी फैंस की चिंता (Prabhas Health Update)

प्रभास की वायरल तस्वीर को लेकर फैन्स के बीच काफ़ी चर्चाएं शुरू हो गईं. कुछ ने इसे उनकी हेल्थ से जोड़ दिया, तो कुछ ने यह तक कह दिया कि प्रभास हमेशा से विग पहनते थे. इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और कई यूट्यूब चैनल्स और ब्लॉग्स ने भी इस पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया.

प्रभास की टीम ने किया खुलासा

prabhas film

हालांकि, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की टीम ने साफ किया है कि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे AI जनरेटेड (कृत्रिम रूप से तैयार की गई) हैं और उनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. टीम ने यह भी कहा कि यह अफवाहें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं और अभिनेता के बाल्ड होने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.प्रभास की टीम ने आगे कहा कि ऐसे मॉर्फ या AI जनरेटेड फोटोज से फैंस को भ्रमित नहीं होना चाहिए. हालांकि, अभी तक प्रभास ने खुद इस विषय में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

आने वाली फिल्में (Prabhas Upcoming film)

Prabhas

वायरल फोटो की चर्चा के बीच फैन्स प्रभास की अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरी बार वह नाग अश्विन की बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया था. अब वह अपनी नई फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है. इसके अलावा 'फौजी', 'स्पिरिट', 'कल्कि पार्ट 2' और 'सालार 2' जैसी बड़ी फिल्मों में भी वे नजर आएंगे.

actor prabhas latest news | Prabhas bald photos | Prabhas Viral Photos | prabhas age | actor prabhas news today in hindi | kalki

Read More

Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'

Suspense-Thriller Movies On OTT:सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये बॉलीवुड फिल्में इस वीकेंड आपके मूड को बना देंगी खास

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Nidhi Bhanushali:‘सोनू’ फेम निधि का खुलासा तारक मेहता छोड़ने का नहीं है कोई पछतावा, बोलीं " रिश्ता और...."

Ravi Dubey In Ramayana: लक्ष्मण बने रवि दुबे ने शेयर की सेट की झलक, Ranbir Kapoor के साथ दिखी 'राम-लक्ष्मण' की केमिस्ट्री

Advertisment
Latest Stories