Advertisment

Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'

ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं संगीता बिजलानी हाल ही में उस वक्त हैरान रह गईं जब वह चार महीने बाद अपने पुणे स्थित फार्महाउस पहुंचीं

New Update
Sangeeta Bijlani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं संगीता बिजलानी (Miss India Sangeeta bijlani) हाल ही में उस वक्त हैरान रह गईं जब वह चार महीने बाद अपने पुणे स्थित फार्महाउस (Sangeeta bijlani pune farmhouse) पहुंचीं. पवना डैम के पास तिकोना गांव में स्थित इस फार्महाउस में भारी तोड़फोड़ और चोरी की वारदात हुई है. संगीता ने इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

चार महीने बाद पहुंचीं फार्महाउस

संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी अपने दो नौकरों के साथ फार्महाउस पर पहुंची थीं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था और खिड़की की ग्रिल भी उखड़ी हुई थी. अंदर जाते ही उन्हें अंदाज़ा हो गया कि यह कोई मामूली घटना नहीं थी. घर का काफी सामान गायब था और जो बचा था, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था.

चोरी हुआ कीमती सामान

Sangeeta bijlani

शिकायत के अनुसार, फार्महाउस से एक टेलीविजन सेट पूरी तरह से गायब था, जबकि दूसरा टीवी टूटा हुआ मिला. फ्रिज, बेड, और अन्य घरेलू उपयोग की कीमती चीजें भी चोरी हो गई थीं. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया था, जिससे साफ होता है कि चोरी को योजना बनाकर अंजाम दिया गया था.

ऊपर वाला फ्लोर भी नहीं बचा

Actress Sangeeta Bijlani

संगीता ने बताया कि ऊपर वाला फ्लोर भी पूरी तरह से तहस-नहस किया गया था. बेड टूटे हुए थे और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. यह साफ था कि चोरों ने घर के हर कोने को खंगाला और कीमती सामान उठा ले गए. उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की तबीयत खराब होने की वजह से बीते कुछ महीनों से फार्महाउस नहीं जा सकी थीं. इस लंबे अंतराल का फायदा उठाकर ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

 Sangeeta Bijlani

पुणे रूरल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोनावला पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दिनेश तायदे ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि संगीता बिजलानी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और फार्महाउस में हुए नुकसान और चोरी गए सामान का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना को कितने लोगों ने अंजाम दिया और चोरी कब हुई. सीसीटीवी फुटेज भी नष्ट कर दिए गए हैं, जिससे जांच में थोड़ा समय लग सकता है. पुलिस क्षेत्र के आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है.

बॉलीवुड हस्तियों ने जताई चिंता

Sangeeta Bijlani

घटना सामने आने के बाद संगीता बिजलानी के फैंस और कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई है और एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. यह घटना यह भी दिखाती है कि मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर अब और सतर्कता बरतने की जरूरत है, खासकर तब जब वे लंबे समय तक किसी संपत्ति से दूर रहती हैं.

Sangeeta Bijlani film | Sangeeta Bijlani intresting fact | Salman Khan | Sangeeta Bijlani farmhouse | Sangeeta Bijlani pune farmhouse | bollywood news | Entertainment News

Read More

Suspense-Thriller Movies On OTT:सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये बॉलीवुड फिल्में इस वीकेंड आपके मूड को बना देंगी खास

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Nidhi Bhanushali:‘सोनू’ फेम निधि का खुलासा तारक मेहता छोड़ने का नहीं है कोई पछतावा, बोलीं " रिश्ता और...."

Ravi Dubey In Ramayana: लक्ष्मण बने रवि दुबे ने शेयर की सेट की झलक, Ranbir Kapoor के साथ दिखी 'राम-लक्ष्मण' की केमिस्ट्री

Kangana Ranaut and R Madhavan Movie: कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी 10 साल बाद लौटेगी बड़े पर्दे पर?

Advertisment
Latest Stories